भारत में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया खेमे में भी है हलचल, टॉप ऑर्डर के खराब फॉर्म पर डेविड वॉर्नर ने चेताया
7 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी, ऐसे में बचे हुए सभी मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस बीच डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को चेताया है और कहा है कि रन बनाने का दबाव सिर्फ उस्मान ख्वाजा पर नहीं है। दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है।
शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, स्टीव और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने 34 रन बनाए हैं। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीन पारियों में 19 रन ही बना सके हैं। मार्नस ने एडिलेड में 64 रन की पारी खेली। उन्होंने कई पारियों में अहम साझेदारी भी बनाई है। वॉर्नर का मानना है कि टीम में मौजूद टॉप-6 बल्लेबाजों को अधिक से अधिक रन बनाने होंगे, जिससे गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त समय मिले। वॉर्नर ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिसबेन में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कुछ रन बनाएं।
भारतीय टीम में भी कई अनुभवी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा करने में असफल रहे हैं। कोहली ने पहले मैच में शतक जरूर लगाया है लेकिन दूसरे मैच में फ्लॉप रहे।
डेविड वॉर्नर ने कहा, ''मुझे लगता है कि दबाव पूरे टॉप ऑर्डर पर है, सिर्फ उस्मान पर नहीं। ट्रैविस ने आकर शानदार शतक बनाया और हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम है। ये सिर्फ एक खिलाड़ी की बात नहीं है। आपके शीर्ष-6 ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और जिससे तेज गेंदबाजों को आराम करने का मौका मिल सके। "पहला टेस्ट मैच काफी तेज गति से खेला गया था, लेकिन पिछले मैच में मिचेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ब्रिसब्रेन में हमें टॉप ऑर्डर से बड़े स्कोर की जरूरत है।''
ये भी पढ़ें: खेले जाने वाले हैं। इसके शेड्यूल, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जान लीजिए। 8 टीमें आज सेमीफाइनल की बर्थ हासिल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत # ऑस्ट्रेलिया # मिचेलमार्श