बॉक्सिंग डे टेस्ट में जरूरत है कि...क्या टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी करेगा जडेजा की ये ख्वाहिश?

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जरूरत है कि...क्या टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी करेगा जडेजा की ये ख्वाहिश?

17 hours ago | 5 Views

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि शीर्षक्रम के रन नहीं बना पाने से निचलेक्रम पर दबाव बनता है और उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित ब्रिसबेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

जडेजा ने एमसीजी पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण है खासकर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में । जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है।’' उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनाएगा। हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।’’

ब्रिसबेन के गाबा स्टेटियम में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को गाबा में मौका दिया गया था। जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का समय मिल गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां के हालात के अनुकूल खुद को ढालने के लिये काफी मसय मिला। मैं बहुत दिन से यहां हूं और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं इसलिए हालात को समझ गया हूं। नेट पर होमवर्क से मुझे काफी मदद मिली।’’ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘तीन टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर रहना अच्छा है। अगले दो मैच काफी अहम होंगे। अगर हम एक टेस्ट जीत जाते हैं तो ट्रॉफी हमारे पास रहेगी क्योंकि पिछली दो बार हमने जीती है।’’

ये भी पढ़ें: मुझे याद है कि...अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने 'लव लेटर' लिखकर मांगा एक वादा, क्या ये बोझ उतरेगा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More