IPL 2024 प्लेऑफ की रेस में लगा रोमांच का तड़का; MI हुई बाहर, LSG, RCB, PBKS अभी भी रेस में

IPL 2024 प्लेऑफ की रेस में लगा रोमांच का तड़का; MI हुई बाहर, LSG, RCB, PBKS अभी भी रेस में

4 months ago | 35 Views

IPL 2024 Playoffs Scenario- आईपीएल 2024 के 70 में से अभी तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक किसी भी एक टीम ने प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं किया है। हालांकि एसआरएच वर्सेस एलएसजी मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम का नाम साफ हो गया है। यह टीम और कोई नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है। इनके अलावा अभी 9 टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ का टिकट हासिल करने की रेस में बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स इस रेस में फिलहाल आगे चल रहीं हैं, दोनों टीमों के खाते में 16-16 अंक हैं। हालांकि इनके अलावा अन्य सभी टीमों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का ज्यादा खतरा है। आइए सभी टीमों के आईपीएल 2024 प्लेऑफ समीकरण को समझते हैं-

SRH vs LSG: IPL नहीं T20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट; लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

एसआरएच ने अपनी दावेदारी की मजबूत

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ दो अंक हासिल किए हैं, बल्कि नेट रन रेट में भी लंबी छलांग लगाई है जिसका फायदा उन्हें प्लेऑफ की रेस में मजबूती से टिके रहने में मिलेगा। एसआरएच के 12 मैचो में +0.406 के नेट रन रेट के साथ 14 अंक हो गए हैं। टीम अब प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के नजदीक है। उनके दो घरेलू मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ बचे हैं। अगर टीम यह दोनों मैच जीतती है तो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच पाएगी जो उन्हें आसानी से प्लेऑफ का टिकट दिला देगी। 18 अंकों के साथ टीम टॉप-2 में भी अपनी जगह बना सकती है। 

केएल राहुल को शर्मनाक हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका से पड़ी डांट, फैंस बोले- यह दयनीय है

वहीं एक जीत के साथ भी उनकी प्लेऑफ की दावेदारी रहेगी। टूर्नामेंट में एसआरएच के अलावा सीएसके, डीसी और एलएसजी चार ऐसी टीमें हैं जो 16 या उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में नेट रन रेट ज्यादा मैटर करेगा।

एलएसजी के पास 16 अंकों तक पहुंचने का मौका

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बावजूद केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है। लखनऊ के फिलहाल 12 अंक है। टीम के अगले दो मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होंगे। अगर इन दोनों टीमों को एलएसजी रौंदने में कामयाब रहती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस बने रहेंगे। हालांकि अंत में मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है जो हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद उनका काफी गिर गया है। लखनऊ का दिल्ली के खिलाफ मैच नॉक आउट होगा।

अगर हम 240 रन भी बना लेते तो...SRH के खिलाफ मिली करारी हार के बाद निशब्द हुए केएल राहुल

जीटी, पीबीकेएस और आरसीबी भी रेस में

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है। इसका मतलब यह है कि 12 अंकों तक पहुंचने वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा। ऐसे में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर टूर्नामेंट में बना रहना है तो अपने बचे सभी मैच जीतने होंगे। इन तीनों टीमों के पास अधिकतम 14 अंकों तक पहुंचने का मौका है, वहीं एक हार उन्हें 12 अंकों पर रोक देगी जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। आज पंजाब वर्सेस बेंगलुरु का मैच है जो एक नॉकआउट मुकाबला होगा। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी। गुजरात के प्लेऑफ के चांस काफी कम है क्योंकि टीम का नेट रन रेट  -1.320 का है। अगर टीम बचे तीन मैच जीत भी जाती है तो उनका नेट रन रेट प्लेऑफ की रेस में रौड़ा बनेगा।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की लंबी छलांग, विराट कोहली के पहुंचे नजदीक; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

सीएसके को जीतने होंगे 3 में से 2 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स अगर अपने बचे तीनों मुकाबले जीतती है तो वह अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच जाएगी। ऐसे में ना सिर्फ वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, बल्कि उनके क्वालीफायर-1 खेलने के भी चांसेस बढ़ जाएगी। वहीं टीम को अगर इस दौरान एक हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी गाड़ी 16 अंकों तक ही रुक जाएगी। ऐसे में अंत में मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है। चेन्नई के बीच तीन मैच गुजरात, राजस्थान और बेंगलुरु से हैं। जीटी और आरसीबी को हराकर सीएसके उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर कर सकती है। वहीं आरआर को हराकर उनकी नजरें टॉप-2 में अपनी जगह बनाने पर रहेगी।

ये भी पढ़ें: अगर हम 240 रन भी बना लेते तो...srh के खिलाफ मिली करारी हार के बाद निशब्द हुए केएल राहुल

trending

View More