पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी हैं जो…जैक क्रॉली क्यों नहीं मानते बाबर आजम को फुंका कारतूस?
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान का कुछ हफ्ते पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ था। पाकिस्तान को भले ही ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी हो लेकिन इंग्लैंड टीम उसे कमतर नहीं आंकेगी। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रॉली जुलाई के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें उंगली में फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बाहर बैठना पड़ा था, जिसे इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया।
क्रॉली ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बतौर बल्लेबाज जानता हूं कि फॉर्म आती-जाती रहती है लेकिन क्लास कभी आपका साथ नहीं छोड़ती। पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप क्लास बैटिंग लाइनअप है। हम उन्हें कम नहीं आंकते। पाकिस्तान टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम को आपसे छीन सकते हैं। इसलिए, हम उन्हें आउट करने और सीरीज जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।'' पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने चार पारियों में केवल 64 रन बनाए। हालांकि, क्रॉली ने बाबर को फुंका हुआ कारतूस नहीं माना। उन्होंने न सिर्फ बाबर के बैटिंग स्टाइल की तारीफ की बल्कि एक बेहतरीन प्लेयर करार दिया।
इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, ''मैं कभी नहीं कहूंगा कि बाबर आजम फॉर्म में नहीं है। वह खूबसूरत अंदाज में खेलते हैं। वह एक बेहतरीन प्लेयर हैं। हमें उन्हें आउट करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।" बता दें कि बाबर लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली थी। बाबर ने तब कराची में 161 रन बनाए थे। वह 2022 में घर पर आयोजित इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 58 की औसत से 348 रन जुटाए थे। बाबर ने हाल ही में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंकाया दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप: NZ से टॉस हारने के बावजूद हरमनप्रीत को नहीं टेंशन, भारतीय प्लेयर्स को यूं किया मोटिवेट