तो फिर रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल मैच में ओपनिंग? टीम शीट में ये हैं सलामी बल्लेबाज
18 days ago | 5 Views
टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ये है कि वे किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। टीम इंडिया के पास तीन बेस्ट ऑप्शन हैं, जिनमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी है, जबकि एक जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की है। जायसवाल तो कॉमन हैं, लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा में से ये डिसाइड करना है कि कौन उनके साथ ओपनिंग करेगा। वहीं, अगर पिंक बॉल वॉर्मअप मैच की टीम शीट पर नजर डालें तो ये कुछ और बयां कर रही है, जहां रोहित शर्मा ओपनर तो छोड़िए टॉप ऑर्डर में भी शामिल नहीं हैं।
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया कैनबरा में पिंक बॉल वॉर्मअप मैच खेल रही है। इस मैच के एक दिन का खेल बारिश में धुल गया है। ऐसे में 50-50 ओवर का मैच आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान जो टीम शीट सामने आई है। उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा नहीं, बल्कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम है। केएल राहुल और यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच में मिलकर दमदार बल्लेबाजी की थी। केएल राहुल दोनों पारियों में रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। ऐसे में सवाल था कि रोहित की वापसी पर भी क्या एडिलेड में केएल राहुल ही ओपनर होंगे? इसका जवाब काफी हद तक मिल गया है।
दरअसल, वॉर्मअप मैच के लिए टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम पांचवें नंबर पर है। पर्थ में नंबर तीन पर खेले देवदत्त पडिक्कल और नंबर 6 पर खेले ध्रुव जुरेल सातवें नंबर पर हैं। ओपनर के तौर पर लिस्ट में केएल और यशस्वी हैं, जबकि नंबर तीन पर शुभमन गिल और चार पर विराट कोहली का नाम है। इस लिस्ट के हिसाब से देखें तो ओपनर रोहित शर्मा नहीं हैं। हालांकि, जब दूसरी पारी आएगी तो उसमें पता चलेगा कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में भी आया इंग्लैंड की बैजबॉल का बवंडर, तूफानी अंदाज में टेस्ट जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहित शर्मा # सचिन तेंदुलकर