मैंने जो चीजें कीं, वो नहीं करनी चाहिए थीं...गौतम गंभीर को किस बात का है पछतावा? कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात

मैंने जो चीजें कीं, वो नहीं करनी चाहिए थीं...गौतम गंभीर को किस बात का है पछतावा? कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात

4 months ago | 30 Views

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर मौजूदा सीजन में 11 मैचों से आठ जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर काबिज है। केकेआर ने आईपीएल में दो ट्रॉफी जीती हैं और टीम दोनों बार गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी। केकेआर ने 2012 में और 2014 में खिताब जीता। गंभीर ऑन फील्ड काफी एग्रेसिव रहे हैं। उन्होंने अब पुराने दिनों को याद करते हुए एग्रेशन को लेकर बड़ी बात कही है।

गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, ''जब तक कैप्टन की अटैकिंग अप्रोच नहीं होगी, तब तक टीम कभी भी अटैकिंग नहीं हो सकती। कई बार बतौर लीडर आपको वो काम करने पड़ते हैं, जो आप नहीं भी करना चाहते। कई बार मैं पीछे मुड़कर देखूं तो जो चीजें मैंने ऑन फील्ड की हैं, वो नहीं करनी चाहिए थीं। लेकिन मुझे करनी पड़ीं क्योंकि अगर मैं नहीं करूंगा तो फिर टीम अग्रेसिव तरीके से नहीं खेलेगी। कप्तान की बड़ी भूमिका होती है। कई बार लोगों को लगता है कि कप्तान बड़ा शांत किस्म का शख्स होना चाहिए लेकिन यह हर बार यह काम नहीं करता।''

उन्होंने कहा, ''कई बार पूरी टीम को उठाने के लिए, पहले अपने आपको उठाना पड़ता है। पूरी टीम को अग्रेसिव तरीके से खिलाने के लिए खुद अग्रेसिव होना पड़ता है। क्योंकि पूरी टीम एक लीडर की तरफ देखती है। जब प्रेशर सिचुएशन आती है तो अंदर खड़े दस खिलाड़ी सिर्फ एक व्यक्ति को देखते हैं और वो है उनका कप्तान और लीडर। अगर उस लीडर का सिर झुक जाएगा, बॉडी लैंग्वेज वीक होगी या डिफेंसिव होगा तो खुद-ब-खुद टीम डिफेंस हो जाएगी।'' गंभीर ने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि कई बार लीडर को सिर्फ इसलिए जज नहीं करना चाहिए कि वह फील्ड पर क्या करते हैं। क्योंकि फील्ड पर कुछ चीजें करना जरूरी हो जाती हैं। उन्हें ऑफ फील्ड भी जज करना बहुत जरूरी है।''

गौरतलब है कि गंभीर और स्टार प्लेयर विराट कोहली के बीच मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है। दोनों की आईपीएल 2023 में भी तीखी नोक-झोंक हो गई थी। हालांकि, गंभीर और कोहली आईपीएल 2024 में बदले-बदले नजर आए। दोनों आरसीबी वर्सेस केकेआर के पहले मैच के दौरान जहां गले मिले वहीं दूसरी भिड़ंत से पहले ईडन गार्डेंस में चर्चा करते दिखे। गंभीर और कोहली के तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए।

ये भी पढ़ें: टी20 विश्वकप के लिए ऐसी है टीम इंडिया की जर्सी, लांचिंग में दिखे कप्तान रोहित शर्मा; जडेजा और कुलदीप भी साथ

trending

View More