'टीम का सत्यानाश कर दिया है', टी20 सीरीज हारने पर रमीज राजा भड़के, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम हुई कमजोर

'टीम का सत्यानाश कर दिया है', टी20 सीरीज हारने पर रमीज राजा भड़के, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम हुई कमजोर

3 months ago | 28 Views

टी20 विश्व कप के पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 0-2 से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी कमजोर नजर आई। मध्यक्रम में टीम के पास बेहतर बल्लेबाज नहीं हैं और तेज गेंदबाजों की रफ्तार फीकी रही। चौथे टी20 मैच में 158 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए और 27 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। पाकिस्तान कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं। 

रमीज ने पाकिस्तान की सफेद गेंद वाली टीम में हो रहे एक्सपेरीमेंट पर चिंता जाहिर की है। लगातार हो रहे प्रयोग के कारण टीम के नतीजे पर असर पड़ा है। रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''उन्हें टीम के साथ प्रयोग बंद कर देना चाहिए। मैच खेलने के लिए एक बेहतर संयोजन के साथ जाओ। आपको स्ट्राइक रेट के डर से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि आपके पास उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं। आपने इस टीम का सत्यानाश कर दिया।''

उन्होंने आगे कहा, ''आपने ओपनिंग जोड़ी (बाबर और रिजवान) को तोड़कर टीम को बर्बाद कर दिया। मध्यक्रम में किसका क्या रोल है पता नहीं है। आपने बीच में ऑलराउंडर्स भर रखे हैं और दो विकेटकीपर खेल रहे हैं। आप तेज गेंदबाजों को बदल रहे हैं। आपके स्पिनर्स गेंद को स्पिन नहीं करते और आत्मविश्वास की कमी है। आपने इमाद वसीम को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और आपने टी-20 विश्व कप से ठीक पहले टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।"

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को बतौर ओपनर खेलते देखना चाहते हैं आरपी सिंह, संजू सैमसन की बैटिंग पोजिशन में बदलाव का दिया सुझाव

trending

View More