जो नन्हा फैन नहीं ले पाता था बुमराह का नाम, अब हो गया इतना बड़ा; एडिलेड में जस्सी को दिया क्यूट मैसेज
17 hours ago | 5 Views
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड के मैदान पर आयोजित होगा। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिंक बॉल मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। एडिलेड में भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक नन्हे फैन ने क्यूट मैसेज दिया है। यह वही फैन है, जो चार साल पहले बुमराह का नाम सही से नहीं ले पाता था। तब उसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। लोग छोटे बच्चे की बुमराह के प्रति दीवानी देखकर हैरान रह गए थे।
बता दें कि नन्हा फैन 24 दिसंबर, 2020 को अपने परिवार के साथ मेलबर्न में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट देखने आया था। बच्चा उस वक्त स्टेडियम में बुमराह-बुमराह चिल्लाने की कोशिश कर रहा था लेकिन जुबान लड़खड़ने की वजह से पूरा नाम नहीं ले पाया। हालांकि, जस्सी का नन्हा फैन अब थोड़ा बड़ा हो गया है। रेव स्पोर्ट्ज के अनुसार, जब एडिलेड में मंगलवार (3 दिसंबर) को नन्हे फैन से पूछा गया कि आप बुमराह को क्या मैसेज देंगे तो उसने कहा, ''वह कमाल के गेंदबाज हैं। वह शानदार हैं।'' उसने साथ ही दो मर्तबा बूम-बूम बुमराह भी चिल्लाया।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने कुल 8 शिकार, जिसमें पांच विकेट हॉल शामिल है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पर्थ टेस्ट में भारत की कमान भी संभाली। वह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। बुमराह अब एडिलेड में धमाल मचाने की फिराक में होंगे, जहां भारत के सामने मुश्किल चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया का पिंक बॉल टेस्ट में दमदार रिकॉर्ड रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 पिंक बॉल टेस्ट में से 11 जीते हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# जसप्रीतबुमराह # एडिलेड