रोहित शर्मा और विराट कोहली की सिचुएशन भी बाबर आजम जैसी…पूर्व पाक खिलाड़ी ने निकाली भड़ास

रोहित शर्मा और विराट कोहली की सिचुएशन भी बाबर आजम जैसी…पूर्व पाक खिलाड़ी ने निकाली भड़ास

2 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद हर कोई हैरान है। भारत अपनी सरजमीं पर पहली बार तीन या उससे अधिक मैच की सीरीज के सभी मुकाबले हारा है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया के दो सबसे सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस हार का दोषी ठहरा रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म की तुलना बाबर आजम से कर डाली, जिन्हें हाल ही में हुई इंग्लैंड सीरीज के बीच में आराम दिया गया था। उनका कहना है कि इस समय रोहित-कोहली का कॉन्फिडेंस बाबर आजम से भी नीचे हैं।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रोहित को जब दो बॉल पैड पर लगी, तो उसने निकल कर चौका मारा। इसका मतलब, पैरा नहीं चल रहे हैं...फॉर्म अच्छी नहीं है। चौका तो हो गया, फिर रिवर्स में भी चौका मारा...मगर फॉर्म अच्छी नहीं है।”

रोहित शर्मा के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की 6 पारियों में 15.17 की औसत से 91 रन निकले, वहीं कोहली ने 15.50 की औसत से 93 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज इस दौरान एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे।

उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली आउट ऑफ टच, बिल्कुल फॉर्म में नहीं है। उसको चाहिए डोमेस्टिक खेले, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले। रोहित और विराट दोनों को। टेस्ट मैच की मैच प्रैक्टिस नजर ही नहीं आ रही थी। जुमला यही था ना जो डोमेस्टिक खेलेगा वो इंडिया से खेलेगा। सबने डोमेस्टिक खेली मगर इन दोनों से नहीं हुई। इन दोनों को फ्री हेंड दिया हुआ था।”

बाबर से तुलना करते हुए पूर्व पाक क्रिकेटर बोले, “बाबर के बाद रोहित-कोहली की भी वही सिचुएशन हो गई है, फॉर्म खराब। कौन पहले फॉर्म में आता है ये देखेंगे। इनका कॉन्फिडेंस इस समय बाबर से ज्यादा डाउन है।”

ये भी पढ़ें: मैं उससे आगे नहीं सोचूंगा...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित का दमदार वादा, सबसे बड़ी टेंशन भी बताई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # विराटकोहली    

trending

View More