तहरीक-ए-लब्बैक के लीडर की फोटो लेकर मैदान पर पहुंचा शख्स, पाकिस्तान में सहम गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

तहरीक-ए-लब्बैक के लीडर की फोटो लेकर मैदान पर पहुंचा शख्स, पाकिस्तान में सहम गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

24 days ago | 5 Views

ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही है। इसी टूर्नामेंट का एक मुकाबला सोमवार 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ग्रुप ए के इस मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम टारगेट को चेज कर रही थी तो उस दौरान एक बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच देखने को मिला, जब पाकिस्तान की एक पार्टी का एक समर्थक एक फोटो लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास पहुंच गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने फैंस की इस तरह की हरकत से बचने के लिए तमाम इंतजाम किए थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक शख्स मैदान पर जा पहुंचा।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) के नेता साद रिजवी की तस्वीर लिए एक शख्स न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र के करीब पहुंच गया और गले लग गया, जिससे कीवी खिलाड़ी नाराज हो गया। यह घटना न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान हुई, जब पर्यटकों के लिए बीच में रचिन और टॉम लैथम मौजूद थे। रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस परिणाम ने भारत के टॉप 4 में प्रवेश को भी सुनिश्चित कर दिया और इस तरह आईसीसी टूर्नामेंट से पाकिस्तान और बांग्लादेश को बाहर कर दिया। 

इस बीच पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों को फिरौती के लिए अगवा करने की कथित साजिश के बारे में हाई अलर्ट जारी किया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और ISIS सहित कई आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान 29 साल में पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और BCCI ने सुरक्षा कारणों की वजह से ही भारत सरकार से अनुमति ना मिलने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: कोहली कितने साल खेलेंगे और कितने शतक ठोकेंगे? नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी हैरतअंगेज भविष्यवाणी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # क्रिकेट     # न्यूजीलैंड    

trending

View More