ओवरसाइज बैट के साथ ओपनर ने की बल्लेबाजी, रन भी ज्यादा नहीं बनाए, लेकिन इंग्लैंड में टीम पर लगा भारी जुर्माना
2 months ago | 19 Views
माना जाता है कि इंग्लैंड ने क्रिकेट की नींव रखी है, लेकिन जब इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाज बल्ले के नियमों को ताक पर रखते हैं तो ये बड़े ही चौंकाने वाली बात हो जाती है। इंग्लैंड में एक बल्लेबाज ने ओवरसाइड बैट यूज किया, जिसका नुकसान टीम को हुआ, क्योंकि टीम पर जुर्माना लगाया गया है। ये सब इंग्लैंड की फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में हुआ है। एसेक्स की टीम को 12 प्वॉइंट्स अपने बल्लेबाज की गलती की वजह से गंवाने पड़े हैं। इससे टीम के काउंटी चैंपियनशिप जीतने के चांस कम हो गए हैं।
दरअसल, एसेक्स के सलामी बल्लेबाज फिरोज खुशी अप्रैल में नॉटिंघमशायर के खिलाफ डिवीजन वन मुकाबले की दूसरी पारी में बैट गेज टेस्ट में फेल हो गए थे, जहां एसेक्स ने 254 रन की जीत के बाद 20 अंक हासिल लिए थे। हालांकि, क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने पाया कि खुशी ने ट्रेंट ब्रिज में 18 और 32 रन बनाए थे और उन्होंने 10.8 सेमी से अधिक चौड़े बल्ले का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद टीम के प्वॉइंट्स में से एक दर्जन अंकों को काट लिया गया है।
स्काईस्पोर्ट्स के मुताबिक, सीडीसी नियमों के उल्लंघन पर मध्यस्थता करती है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से स्वतंत्र है। इसके निर्णय के कारण एसेक्स शीर्ष पर चल रही सरे से 56 अंक पीछे रह गई है और मौजूदा समय में केवल दो मैच ही बाकी हैं। एसेक्स के अध्यक्ष कीथ फ्लेचर ने मंगलवार को टाइम्स से कहा, "फिरोज को नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया है। इस मामले में पूरी टीम को दंडित किया गया है। केवल एक खिलाड़ी को नहीं। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि कुछ मिलीमीटर का अंतर प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डालने वाला है। अंपायर रैंडम तौर पर बल्लेबाजों के बैट का टेस्ट करते हैं और मुझे लगता है कि ईसीबी पूरी तरह से बेवकूफी कर रहा है।"
ये भी पढ़ें: VIDEO: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को बताया ‘शहंशाह’ तो युवराज सिंह को ‘बादशाह’, खुद को दी ये उपाधि
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#