जो खुद से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उसने ट्रॉफी उठा ली...आपको भी मोटिवेट करेगा ऋषभ पंत का ये वीडियो

जो खुद से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उसने ट्रॉफी उठा ली...आपको भी मोटिवेट करेगा ऋषभ पंत का ये वीडियो

2 months ago | 22 Views

करीब एक साल पहले तक जो खिलाड़ी अपने पैरों पर सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। 30 दिसंबर 2022 को एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत ने ठीक 18 महीने के बाद टी20 विश्व कप का फाइनल जीता। हालांकि, उनका बल्ला फाइनल में नहीं चला, लेकिन टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में उन्होंने नंबर तीन पर अच्छी पारियां खेलीं और विकेट के पीछे रहकर टीम की मदद की। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइन जीतने के तीन दिन बाद ऋषभ पंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सभी के लिम मोटिवेशन का काम करेगा। जब 30 दिसंबर की रात रुड़की में ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उस कार में आग लग गई थी तो ऋषभ पंत जैसे-तैसे कार से निकले थे। ऋषभ पंत की जान बच गई थी, लेकिन उनको गंभीर चोटें आई थीं। यहां तक कि उनसे अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। 

उस समय अगर कोई भी ऋषभ पंत की हालत को देखता तो यही कहता कि अब शायद पंत आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत ने ना सिर्फ रिकवरी की, बल्कि 14 महीनों में ही खुद को प्रोफेशनल क्रिकेट में वापस ला खड़ा किया और 18 महीने के भीतर वे विश्व चैंपियन बन गए। इसको लेकर ऋषभ पंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, " ट्रॉफी जीतने के बाद धन्य, विनम्र और आभारी। हूं। ईश्वर की अपनी योजना है।" 

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2023 मिस किया था, लेकिन आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में वे उपलब्ध रहे, जहां कुछ अच्छी पारियां खेलकर उन्होंने खुद की फिटनेस को साबित किया। इसी वजह से उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के लिए हुआ, जहां पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद क्रमशः उन्होंने 36, 42, 18, 20, 36, 15 और 4 रन की पारी खेली। फाइनल में वे खाता नहीं खोल पाए। 

ये भी पढ़ेंः ind vs zim: जिम्बाब्वे दौरे के लिए बदली भारतीय टीम, सैमसन-शिवम और यशस्वी बाहर; जितेश समेत इनकी चमकी किस्मत

#     

trending

View More