नए NCA का इस दिन होगा उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जानिए क्या कुछ होगा खास?
2 months ago | 21 Views
बीसीसीआई ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) तैयार की है। नए एनसीए में खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। नए एनसीए का 28 सितंबर यानी शनिवार को उद्घाटन होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ईमेल के जरिए स्टेट क्रिकेट एसोसिएशनंस को यह जानकारी दी है। एनसीए का उद्घाटन बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से एक दिन पहले होगा। बोर्ड की 93वीं एजीएम रविवार को बेंगलुरु में होगी।
'आपका सहयोग अत्यंत मूल्यवान'
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह ने ईमेल में लिखा, ''बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन के लिए आपको निमंत्रण देते हुए हमें खुशी हो रही है। एनसीए का उद्घाटन 28 सितंबर 2024 को होगा।" बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ''इस अभूतपूर्व परियोजना में आपका सहयोग अत्यंत मूल्यवान रहा है और हम आशा करते हैं कि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालेंगे और अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित करेंगे।"
नए NCA में क्या कुछ होगा खास?
नया एनसीए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां तीन वर्ल्ड क्लास खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिच, इनडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। पुराना एनसीए आकार में तुलनात्मक रूप से छोटा था। बताया जा रहा है कि नए एनसीए परिसर में 16,000 वर्ग फीट का जिम और ओपन-एयर थिएटर सहित 240 से अधिक कमरे होंगे। यहां बैंक, फार्मेसी, अस्पताल, कूरियर, सैलून, एटीएम, साइकिलिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, टेनिस और फुटसल कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए हड़बड़ी में नहीं रहते, पूर्व क्रिकेटर ने दिल खोलकर की अपने दोस्त की तारीफHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#