360 दिनों बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का नहीं चला जादू, छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने मारी बाजी

360 दिनों बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी का नहीं चला जादू, छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने मारी बाजी

7 days ago | 5 Views

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर अपने 10 ओवर में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे, जिससे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मध्यप्रदेश ने बंगाल की पारी को 228 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 103 रन बना लिए। क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बंगाल को इस मैच में जीत की जरूरत है।

इशान पोरेल और रिशव विवेक के चोटिल होने जबकि मुकेश कुमार और आकाश दीप के राष्ट्रीय टीम के साथ होने से बंगाल का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है। ऐसे में सभी की निगाहें अब शमी पर हैं, जिन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के साथ अपनी टीम के अभियान को पटरी पर लाने के लिए जल्दी लय हासिल करनी होगी।

तेज गेंदबाजों की मददगार होल्कर स्टेडियम की पिच पर 34 साल के शमी ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन खर्च किए। पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था।

उन्होंने चार ओवर अपने शुरूआती स्पैल में तीन चौके खाये और 16 रन खर्च किये। उनका छह ओवर का दूसरा स्पैल अधिक प्रभावशाली था। इसमें उन्होंने एक मेडन के साथ 18 रन खर्च किए।

शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई और भारतीय टीम से जुड़े लोगों की नजर रहेगी। घरेलू मैचों में मजबूत प्रदर्शन से वह बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद के मैचों के लिए टीम में वापसी कर सकते है। पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा।

शमी पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए दिखे। कैफ ने मध्य प्रदेश की पारी में गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 13 रन पर आउट किया। मध्य प्रदेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति ने 103 गेंदों में 44 रन और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार 55 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: भारत के इनकार के बाद शाहिद अफरीदी ने लगाई गुहार, इगो को साइड में रखने को कहा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# मोहम्मदशमी     # मोहम्मदकैफ    

trending

View More