गौतम गंभीर का जादू! ऋषभ पंत ने की शेन वॉर्न के अंदाज में गेंदबाजी; पहले कभी नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज

गौतम गंभीर का जादू! ऋषभ पंत ने की शेन वॉर्न के अंदाज में गेंदबाजी; पहले कभी नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज

1 month ago | 9 Views

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद बल्लेबाज भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर हमने सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों को ऐसा करते देखा। अब इस लिस्ट में भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है। जी हां, ऋषभ पंत को हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखा गया, हालांकि टीम इंडिया में उनकी बॉलिंग की जरूरत नहीं है क्योंकि जब भी वह भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे तो अधिकतर चांसेस है कि वह बतौर विकेट कीपर ही खेलेंगे, मगर फैंस इसे गौतम गंभीर का जादू बता रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में 17 अगस्त से आईपीएल की तरह दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज हुआ है। इस लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 का सामना आयुष बदोनी की साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ। पंत की टीम को इस मैच में जरूर हार मिली हो और बल्लेबाजी में भी वह फ्लॉप रहे हो, मगर गेंदबाजी कर वह सुर्खियां बटोर गए।

ऋषभ पंत गेंदबाजी के लिए पारी के आखिरी ओवर में तब आए जब मैच खत्म हो चुका था। इस वजह से पंत को सिर्फ एक ही गेंद डालने का मौका मिला। पंत ने दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। पंत के बॉलिंग एक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

बात मुकाबले की करें तो, अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बोर्ड पर लगाए। अर्पित राणा की 41 गेंदों पर 59 रन की पारी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 की टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 35 रनों की धीमी पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करते हुए आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य ने अर्धशतक जड़ते हुए 57-57 रनों की पारी खेली। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने यह मैच 5 गेंदें शेष रहते अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 विकेट लेकर रचा इतिहास, तोड़ा 64 साल पुराना रिकॉर्ड

#     

trending

View More