
जंगल का शेर, बायोपिक बननी चाहिए; हार्दिक पांड्या के लिए मोहम्मद कैफ का इमोशनल वीडियो
2 days ago | 5 Views
IPL 2025: आपको आईपीएल 2024 तो याद ही होगा। इस सीजन में अगर किसी क्रिकेटर को सबसे ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी तो वह थे हार्दिक पांड्या। रोहित की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद मैदान पर हूटिंग से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से लेकर हार्दिक ने सबकुछ झेला। लेकिन मैच के दौरान हार्दिक लगातार मुस्कुराते रहे। आईपीएल 2024 में उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। लेकिन अब साल भर के बाद हार्दिक की कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है। आईपीएल 2025 में जब हार्दिक मैदान में उतरने जा रहे हैं तो उनके हाथ में दो-दो आईसीसी ट्रॉफी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी हार्दिक ने चैंपियनों जैसा प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने हार्दिक की इस जर्नी पर अपनी बात रखी है। कैफ ने सोशल मीडिया पर कहाकि हार्दिक ने बहुत मेंटल टॉर्चर झेला। उन्होंने यहां तक कहाकि वहां से यहां तक पहुंचने की हार्दिक की कहानी इतनी इंस्पायरिंग है कि उन पर बायोपिक या डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए। कैफ ने हार्दिक को जंगल का शेर बताया है।
कमबैक की कहानी
मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशन वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मेंटल टॉर्चर और अपमान से हार्दिक के कमबैक की कहानी बयां की है। कैफ ने कहा है कि हार्दिक पांड्या बोले कि मैं अपने आंसू किसी को दिखाना नहीं चाहता था। नहीं तो लोग और खुश होते बड़े मजे लूटते। दर्द अपने सीने में रखकर वो आगे बढ़े। बुरा सफर था। लोगों ने बू किया। लोगों ने खारिज तक कर दिया। कैफ आगे कहते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बता सकता हूं कि बेइज्जती और अपमान के साथ आगे बढ़ना सबसे गहरा जख्म होता है। खिलाड़ी उसको कभी भूल नहीं पाता, कभी सह नहीं पाता।
बेइज्जती बर्दाश्त नहीं
कैफ ने कहाकि कि आप खिलाड़ी को ड्रॉप कर दो। लेकिन बेइज्जती सहकर आगे बढ़ना किसी खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं होता। खिलाड़ी उसको मेंटल टॉर्चर की तरह से लेता है। कैफ ने आगे कहाकि यही हार्दिक पांड्या के साथ हुआ। वह मेंटल टॉर्चर के साथ आगे बढ़े। विश्वकप खेलने गए। जहां उन्होंने गेंदबाजी से वार किया। क्लासेन का विकेट लेकर वर्ल्ड कप जिताया। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने एडम जंपा के सामने छक्के लगाए। कैफ ने पांड्या को शेर बताया है। उन्होंने कहाकि पांड्या ने बल्ले से वार किया, गेंद से वार किया। वह ऐसा शेर है जंगल का जो अकेले चलता है। अगर उसपर कभी डॉक्यूमेंट्री बनती है तो जो सात महीने उसके ऊपर गुजरे हैं, लोग उसकी मिसाल देंगे। उससे सीखेंगे कि कैसे मुश्किल वक्त में कमबैक करना है।
रोहित की जगह बने थे MI के कप्तान
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया। इस बात को लेकर रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के फैन्स काफी नाराज हो गए। असल में हार्दिक ने दो साल गुजरात जायंट्स की कप्तानी की थी। उन्होंने एक बार ट्रॉफी भी जीती और दूसरे साल भी अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। लेकिन मुंबई से कप्तानी का ऑफर मिला तो हार्दिक यहां चले आए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने हार्दिक को खूब सुनाया। आलम यहां तक आ पहुंचा कि जब हार्दिक मैदान में मैच खेलने उतरे तो वहां भी उनकी खिंचाई की गई। इन सबके बीच हार्दिक पांड्या और रोहित के बीच कोल्ड वॉर और मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में दरार की खबरें भी सामने आईं।
आईपीएल 2024 में नाकामी
पूरे सीजन में हार्दिक बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान असर छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि उन्होंने अपनी नजरें 2024 के टी20 वर्ल्डकप पर जमाए रखीं। टी20 वर्ल्डकप में हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में खतरनाक हेनरिक क्लासेन को उस वक्त आउट किया, जब वो दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत की तरफ ले जा रहे थे। इसके अलावा हाल ही में दुबई में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी हार्दिक ने बड़ा रोल प्ले किया। हार्दिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: वहां बर्दाश्त नहीं होगा, एडम गिलक्रिस्ट की हमवतन क्रिकेटर को वॉर्निंग; IPL पर कही बड़ी बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मदकैफ # हार्दिकपांड्या # इंडिया