शेर बूढ़ा नहीं हुआ…अश्विन ने उल्टा दौड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह!
4 days ago | 5 Views
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में गजब की फुर्ती दिखाई। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान डेरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच लपका। 38 वर्षीय अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उल्टा दौड़कर मिचेल को पवेलियन की राह दिखाई। मिचेल के बल्ले से 44 गेंदों में 21 रन निकले, जिसमें एक चौका और एक शिक्स शामिल है। अश्विन के कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
मिचेल ने रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हवाई फायर का प्रयास किया। वह आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का मारना चाहते थे। हालांकि, बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ। ऐसे में मिड ऑन पर मौजूद अश्विन मौका भांपकर उल्टे दौड़े और गेंद के करीब पहुंच गए। एक समय लगा कि गेंद हाथ से निकल जाएगी लेकिन अश्विन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया। अश्विन का एफर्ट देखकर आप भी वाह कहेंगे।
अश्विन के शानदार कैच का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। क्रिकेट फैंस अश्विन की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''अभी अश्विन में दम है, शेर बूढ़ा नहीं हुआ है।'' दूसरे ने कहा, ''पीछे की ओर दौड़कर कैच पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। अश्विन का जवाब नहीं।'' तीसरे ने कहा, ''अश्विन ने क्या लाजवाब कैच लिया है।'' अन्य ने कहा, ''अश्विन का शानदार कैच मैच का अब तक मुख्य आकर्षण रहा।''
बता दें कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान टॉम लैथम (1) पहले ओवर में आउट हुए, जिसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। न्यूजीलैंड ने 100 रन जोड़कर 5 विकेट खो दिए। दूसरे दिन स्टंप्स के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 171 रहा। न्यूजीलैंड ने 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अश्विन ने अभी तक तीन और चार ने विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के 235 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रहे ग्लेन-यंग को अश्विन ने ऐसे दिया चकमा, बैटर्स को नहीं हुआ यकीन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#