सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी भी खत्म नहीं हुआ है IPL 2025 का सफर, ऐसे मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट; समझें समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी भी खत्म नहीं हुआ है IPL 2025 का सफर, ऐसे मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट; समझें समीकरण

6 days ago | 5 Views

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में 6ठी हार का सामना बुधवार, 23 अप्रैल की रात को मुंबई इंडियंस के हाथों करना पड़ा। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर 9वें पायदान पर है। पिछले सीजन की उप-विजेता SRH के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है, हालांकि अभी भी उनके खिलाड़ियों को कंधें झुकाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हैदराबाद के पास अभी भी IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले 8 में से 2 ही मैच जीते हैं, इसके बावजूद टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है, आईए जानते हैं कैसे?

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण | Sunrisers  Hyderabad IPL 2025 Playoff Scenario after defeat in five matches

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ समीकरण

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में अभी 6 और मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम इन सभी 6 मैचों की जीतने में कामयाब रहती है तो वह 16 अंकों के जादुई नंबर तक पहुंच सकती है। हर कोई जानता है कि 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी होते हैं, वहीं कई टीमें तो 14 अंकों के साथ भी नॉकआउट में पहुंचने में कामयाब रही है। पिछले सीजन यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करके दिखाया था।

हालांकि SRH की नजरें 14 नहीं 16 अंकों पर ही होगी, मगर इसके लिए उन्हें अपना पूरा जोर लगाना होगा। हैदराबाद को अब यहां से एक भी हार बर्दाश्त नहीं होगी, अगर टीम 14 अंकों तक पहुंचती है तो उन्हें फिर अगले राउंड में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। SRH का नेट रन रेट -1.361 का है जो आगे चलकर उनकी परेशानी बढ़ा सकता है, ऐसे में टीम को इसे भी सुधारने पर ध्यान देना होगा।

कैसा रहा SRH बनाम MI मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, वहीं 35 रन पर आधी टीम पवेलियन में थी। तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और रोहित शर्मा की 70 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यह रन चेज 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते कर ली। मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ेंईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी; बोले- अंपायर भी पैसे…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More