बाबर आजम को बाहर करने के पीछे की अंदर की कहानी आई सामने, क्या कुछ बोले अजहर महमूद

बाबर आजम को बाहर करने के पीछे की अंदर की कहानी आई सामने, क्या कुछ बोले अजहर महमूद

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर आजम को ड्रॉप किया गया है या फिर उनको आराम दिया गया है? इस पूरे किस्से के पीछे की कहानी क्या है? इस पर असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने बहुत बेबाकी से जवाब दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उनसे जब पूछा गया बाबर आजम पाकिस्तान के लिए बहुत सर्विसेज दे चुके हैं, तो उनको जब अभी हम आराम देने या ड्रॉप करने जा रहे थे, तो उनसे कोच, कप्तान या सिलेक्शन कमिटी ने कुछ बात की थी इस बारे में? इस पर अजहर ने बताया कि इस फैसले को क्यों लिया गया और क्या बाबर ने खुद आराम मांगा था?

इस पर अजहर महमूद ने जवाब में कहा, ‘देखिए ड्रॉप नहीं किया गया है, रेस्ट दिया गया है और देखिए मैनेजमेंट भी समझती है, और क्योंकि बाबर मेरे साथ काफी क्लोज हैं, तो जो बात हुई है, जिसमें हमारी यही बात हुई है कि पिछले तीन-चार महीने में काफी कुछ कहा जा रहा था। तो मेंटली आप कितने भी मजबूत होते हैं, बैक ऑफ द माइंड काफी कुछ चलता रहता है।’

अजहर महमूद ने आगे कहा, ‘तो दिमाग में ऐसे चीजें आती हैं। बाबर खेलना चाहते थे, लेकिन बात यही थी कि हमें देखना था कि बाबर के लिए बेस्ट क्या है और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए क्या बेस्ट है। तो यही फैसला लिया गया कि अगर उनको आराम दिया जाए, तो वह फ्रेश होकर टीम में वापसी करें। क्योंकि आगे क्रिकेट बहुत ज्यादा है, इसके बाद हम अप्रैल तक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। तो यही वजह थी और शाहीन अफरीदी का भी यही था। क्योंकि इन दोनों ने इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली है, तो यही वजह थी कि दोनों को आराम दिया गया है।’ 

2022 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में बाबर के बैट से एक भी 50+ स्कोर नहीं निकला है। बाबर की खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी। अब देखते हैं कि पाकिस्तान की टीम बाहर होने के बाद बाबर की वापसी कैसे होती है।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम को ड्रॉप करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में हुए ये 4 बदलाव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More