
BCCI की सख्ती का असर, विराट कोहली को बाहर से मंगाना पड़ा खाना; वीडियो हुआ वायरल
1 month ago | 5 Views
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के अंदर काफी चीजें बदली हुई नजर आ रही हैं। शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशा निर्देश जारी किए है। बीसीसीआई की नई यात्रा नीति के मुताबिक खिलाड़ियों के परिवार वाले साथ नहीं जाएंगे। नियम के अनुसार दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी रहेगी, जिसके कारण खिलाड़ी अब अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। रविवार को प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद विराट कोहली के हाथ में पैक्ड खाना देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 . 3 से हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली टीम के लोकल मैनेजर से करीब 15 मिनट तक बात करते हुए नजर आए। जब वह टीम बस में जाने के लिए लौटे तो उनके हाथ में खाने का बैग था।
भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा । नयी नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिये जा सकता है ।
ये भी पढ़ें: मिठाई खाने की तस्वीर शेयर करके बुरे फंसे गौतम गंभीर, युवराज-इरफान ने लिए मजे
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"