BGT प्रेजेंटेशन के दौरान हुई महान सुनील गावस्कर अनदेखी, BCCI अधिकारी ने कहा- क्या पता अगली बार…
1 day ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सिडनी टेस्ट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को शामिल ना करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की। यहां तक इस ट्रॉफी का नाम सुनील गावस्कर के ही नाम पर पड़ा है, लेकिन बीजीटी के समान के बाद सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलिया की टीम को विजेता होने के बाद ट्रॉफी देने के लिए बुलाया। हालांकि, इस मसले पर सारी चीजें सामने आ गई हैं कि गावस्कर को क्यों नहीं बुलाया गया, लेकिन इस बीच राजीव शुक्ला ने एक अलग तर्क दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में टेस्ट जीतने के बाद बीजीटी ट्रॉफी दी गई। इसे एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को सौंपा, जबकि सुनील गावस्कर उसी समय मैदान पर थे, लेकिन उनको नहीं बुलाया गया। एक तरह से उनकी अनदेखी की गई, लेकिन ये सब पहले से फिक्स था। अगर भारत सिडनी टेस्ट जीतता तो ट्रॉफी भारत को सुनील गावस्कर देते और ऑस्ट्रेलिया जीतता तो प्रेजेंटेशन में एलन बॉर्डर को होना था और यही हुआ। हालांकि, इस पर कहा जा रहा है कि ऐसे मौके बार-बार नहीं आएंगे और इस वजह से गावस्कर को भी ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए बुलाया जाना चाहिए था।
राजीव शुक्ला ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस चीज का जिक्र किया और लिखा, "मैं नील (ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट) से पूरी तरह सहमत हूं। यह तब हुआ जब गावस्कर स्टेडियम में मौजूद थे। ट्रॉफी उनके नाम पर है और उनमें से एक को पोडियम पर आमंत्रित नहीं किया गया। चार साल बाद कौन जानता है कि दोनों स्टेडियम में मौजूद होंगे या नहीं? दोनों का एक साथ होना एक दुर्लभ दृश्य होता।"
नील मिचेल ने लिखा था, "सुनील गावस्कर एक बेहतरीन इंसान लगते हैं। एक क्रिकेट जीनियस के लिए विनम्र। आखिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें एबी (एलन बॉर्डर) के साथ ट्रॉफी पेश करने से कैसे रोक सकता है? यह एक भयावह और शर्मनाक गलती है।" सुनील गावस्कर भी इस पर बयान दे चुके हैं। उन्होंने एबीसी स्पोर्ट पर कहा, "टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले मुझे बताया गया था कि यही स्थिति होगी। अगर भारत सीरीज नहीं जीतता या ड्रॉ नहीं करता तो मेरी जरूरत नहीं होगी। मुझे दुख नहीं हो रहा है, लेकिन मैं बस थोड़ा हैरान हूं। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, हम दोनों को वहां होना चाहिए था।"
ये भी पढ़ें:सैम कोंस्टास हैं स्लॉगर...ऐसे ज्यादा दिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक पाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का दावा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# राजीवशुक्ला # ऑस्ट्रेलिया