बुर्ज खलीफा पर दिखी KKR की जीत की रौनक, IPL 2024 चैंपियन बनने पर टीम और शाहरुख खान को मिली बधाई

बुर्ज खलीफा पर दिखी KKR की जीत की रौनक, IPL 2024 चैंपियन बनने पर टीम और शाहरुख खान को मिली बधाई

1 month ago | 15 Views

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग यानी दुबई की बुर्ज खलीफा पर आईपीएल 2024 का खुमार देखने को मिला। बुर्ज खलीफा पर कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जीतने पर बधाई संदेश मिला। टीम के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी बधाई संदेश मिला है। आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। रविवार 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में केकेआर ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज करके अपना तीसरा खिताब जीता था। 

आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के दो दिन बाद दुबई का बुर्ज खलीफा पर्पल रंग में रंगा हुआ नजर आया और टीम को यहां से बधाई संदेश मिला। केकेआर ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर पहले केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनने की बधाई मिलती है और फिर शाहरुख खान को भी बधाई संदेश मिलता है। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है कि ये संदेश आयोजकों ने खुद दिखवाने का फैसला किया या बुर्ज खलीफा की ओर से बधाई संदेश मिला है।

आईपीएल 2024 फाइनल की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला उसी समय गलत साबित हो गया था, जब दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए थे और पावरप्ले में ही तीसरा विकेट गिर गया था। एसआरएच की टीम इन झटकों से संभल नहीं पाई और 113 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, केकेआर ने 114 रनों के लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन गेंदबाजी में हीरो मिचेल स्टार्क थे। स्टार्क ने 2 विकेट निकाले थे। आंद्रे रसेल को 3 विकेट मिले थे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की t20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में बढ़ जाएगी टेंशन, इन धाकड़ टीमों से हो सकते हैं मैच

trending

View More