6 दिन का होगा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच, 23 साल बाद होगा ऐसा, जानिए क्या है वजह
4 months ago | 32 Views
श्रीलंका क्रिकेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा घोषित शेड्यूल में पहला टेस्ट 6 दिन में खेला जाएगा, आमतौर पर मौजूद समय में एक टेस्ट मैच पांच दिन का होता है लेकिन गॉल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान चुनाव होने के कारण एक दिन के लिए रेस्ट रहेगा। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को खेल नहीं होगा।
पहला टेस्ट मैच 18 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें रेस्ट डे भी रहेगा। पिछले दो दशक में ये पहली बार होगा श्रीलंका 6 दिन का टेस्ट मैच खेलेगा। ऐसा आखिरी बार 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था, जब पोया दिवस के लिए रेस्ट डे रखा गया था, जो श्रीलंका में पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाने वाला एक पारंपरिक अवकाश है। पिछली शताब्दी में टेस्ट क्रिकेट में रेस्ट डे एक आम बात थी, इंग्लैंड में कई मैच छह दिन तक खेले जाते थे और कई बार रविवार को कोई खेल नहीं होता था।
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार एक मैच में रेस्ट डे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2008 में हुए मैच के दौरान घोषित किया गया था। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अपने शुरुआती मैच में संसदीय चुनाव के कारण 29 दिसंबर को रेस्ट डे शामिल किया था।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों ही मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में प्रबल दावेदार हैं, इस समय पॉइंट्स टेबल में टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। यह सीरीज न्यूजीलैंड के एशिया में लगातार टेस्ट दौरों का हिस्सा होगी, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे शाकिब अल हसन पर लगा मर्डर का आरोप, शिकायत हुई दर्ज
#