शाकिब अल हसन की इस हरकत से पूरा स्टेडियम रह गया सन्न, रिजवान की करतूत से चिढ़े; गुस्से में फेंकी गेंद

शाकिब अल हसन की इस हरकत से पूरा स्टेडियम रह गया सन्न, रिजवान की करतूत से चिढ़े; गुस्से में फेंकी गेंद

3 months ago | 31 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी, इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने अपनी साढ़े आठ घंटे से अधिक की मैराथन पारी के दौरान 341 गेंद में एक छक्का और 22 चौके जड़कर बांग्लादेश को पहली पारी में 117 रन की बड़ी बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम की हालत खराब है और टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर में शाकिब अल हसन अपना आपा खोते हुए नजर आए और रिजवान की तरफ जानबूझ कर गेंद फेंकी।

पाकिस्तान की पारी के 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने रिजवान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। शंटो ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन उन्हें अंपायर को बताने में देरी हो गई। दूसरी गेंद खेलने से पहले रिजवान थोड़ा समय ले रहे थे और विकेट के पीछे कुछ इशारा कर रहे थे, जबकि गेंदबाज शाकिब दूसरी गेंद फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। हालांकि रिजवान पीछे की ओर देख रहे थे। इस दौरान जब रिजवान गेंद खेलने के लिए तैयार होने लगे, इसी बीच शाकिब ने गेंद को सीधे लिटन के हाथों में फेंक दी, जोकि कीपिंग कर रहे थे। ये देखकर रिजवान दंग रह गए, क्योंकि वह गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे और जिस गति से शाकिब ने गेंद फेंकी थी अगर रिजवान थोड़ा भी हिलते तो गेंद उन्हें लग सकती थी।

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी उनकी इस हरकत से हैरान दिखे और उन्हें वॉर्निंग दी। हालांकि शाकिब ने अपनी गलती मानी और अगली गेंद के लिए तैयार हुए। अंपायर ने इस गेंद को डेड बॉल दिया। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, पहले मैच में 10 विकेट से धोया

#     

trending

View More