विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ पूरी भारतीय टीम को लगा झटका, BCCI फैमिली नियम में नहीं देगा ढील

विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ पूरी भारतीय टीम को लगा झटका, BCCI फैमिली नियम में नहीं देगा ढील

1 day ago | 5 Views

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को विदेशी दौरे पर परिवार को साथ ले जाने के नियम को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड विदेशी दौरे पर फैमिली को ले जाने के अपने वर्तमान दिशानिर्देशों को नहीं बदल रहा है। हाल ही में विराट कोहली ने विदेश दौरे में परिवार को साथ रखने का समर्थन किया था, जिसके अगले दिन कई रिपोर्ट सामने आईं थी, जिसमें दावा किया गया था कि शायद बीसीसीआई फैमिली वाले नियम में ढील देने का मन बना सकता है।

देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से कहा, ''इस समय वर्तमान नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्र और हमारी संस्था, बीसीसीआई दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई मानता है कि इस मामले में कुछ नाराजगी या अलग -अलग राय हो सकती है। एक डेमोक्रेटिक सेटअप में, लोग अपने विचार व्यक्त करने के हकदार हैं। यह नीति सभी टीम के सदस्यों - खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधकों, सहायक कर्मचारियों और शामिल सभी लोगों के लिए समान रूप से लागू होती है और सभी के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।''

उन्होंने आगे कहा, "यह नीति रातोरात नहीं बनाई गई है, यह दशकों से लागू है, हमारे अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खेलने के दिनों से और संभवतः उससे भी पहले से।"

भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1–3 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने निर्देश जारी किया कि 45 से अधिक दिन के दौरे में क्रिकेटर अधिकतम 14 दिन तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार इससे कम अवधि के दौरे पर खिलाड़ी अधिकतम एक सप्ताह तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं।

वहीं विराट कोहली ने शनिवार को आरसीबी के ‘इनोवेशन लैब’ सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है। हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है।''

उन्होंने कहा, ‘‘और अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो वे ‘हां’ ही कहेंगे।'' भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बीसीसीआई सचिव से इस मामले पर बातचीत कर चुके हैं लेकिन शायद वह खिलाड़ियों की चिंता को दूर नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें: मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने को भी है जसप्रीत बुमराह के ना होने का गम, कब तक होगी वापसी?
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली     # रोहितशर्मा    

trending

View More