पाकिस्तान तक सुनाई दी कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की गूंज; रमीज राजा बोले- भारत की तूती...

पाकिस्तान तक सुनाई दी कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की गूंज; रमीज राजा बोले- भारत की तूती...

2 months ago | 5 Views

कानपुर टेस्ट में जिस तरह टीम इंडिया ने जीत दर्ज की उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। लगभग पहले तीन दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद भारत ने अंतिम दो दिन में मैच रिजल्ट निकाला। भारत की इस जीत की गूंज पाकिस्तान में भी सुनाई दी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी मुखिया रमीज राजा का कहना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तूती बोल रही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विजिटिंग टीम के लिए भारत को उन्हीं के घर पर हराना अब एक सपने जैसा है।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस वक्त घर पर हराने के मामले में भारत सबसे टफ टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में जो भारत की तूती बोल रही है वो ओवरसीज विक्रट्री से भी बढ़कर है। इसलिए ना सिर्फ ये कंपीटेटिव रहते हैं ओवरसीज में बल्कि मैच भी जीतत है, जिसकी वजह से धाक बन चुकी है। भारत में टेस्ट मैच जीतना आजकल किसी भी विजिटिंग टीम के लिए सपना हो सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा की इस जीत में गेंदबाजों ने योगदान दिया। पहली पारी में तेज गेंदबाज छाए रहे, तो दूसरी इनिंग में स्पिनर्स।”

रमीज राजा ने इस दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन की भी जमकर तारीफ की, उनका मानना है कि अश्विन को ऑलराउंडर की हैसियत से जो सम्मान मिलना चाहिए था वो अभी तक नहीं मिला है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “रवि अश्विन का टेस्ट मैच कमाल का था। घर पर खेलते हुए शतक और इसके बाद 6 विकेट। शायद इनको क्रिकेट में उस तरह का मुकाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए ऑलराउंडर के हैसियत से। रिकॉर्ड्स पर जाएं तो अश्विन किसी से कम नहीं हैं। मौके पर सेंचुरी मौके पर विकेट...भाव नहीं खाते हैं, विकेट लेकर और सेंचुरी बनाकर कोई ड्रामा नहीं करते हैं। जब टीम से भी बाहर किया जाता है तो इनके कोई नाज नखरे नहीं है।”

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर होने की रिपोर्ट पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- ऐसी झूठी खबरें ना फैलाएं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More