फर्क साफ है...ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेटों के लिए बना लिया था 'झुंड', लेकिन रोहित शर्मा थे डिफेंसिव

फर्क साफ है...ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेटों के लिए बना लिया था 'झुंड', लेकिन रोहित शर्मा थे डिफेंसिव

3 days ago | 5 Views

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शर्मनाक बात बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी दो बार 50 से ज्यादा बॉल खेलने में सफल रही। दूसरी पारी में तो 100 गेंदों से ज्यादा का सामना नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने किया। इतना ही नहीं, दोनों ने 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दौरान ज्यादातर समय कप्तान रोहित शर्मा डिफेंसिव मोड में नजर आए, लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी विकेटों के लिए सभी खिलाड़ियों का एक झुंड भारतीय टेलएंडर्स के लिए तैयार कर दिया था।

अगर आप ऊपर दी गई तस्वीर को देखें तो एक फील्डिंग नाथन लियोन के लिए लगी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी के तौर पर मैदान पर थे, जबकि दूसरी तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग की है, जो उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के लिए लगाई थी। इससे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया मौके भुनाने और दबाव बनाने में कितनी माहिर है, जबकि रोहित शर्मा और टीम इंडिया ने डिफेंसिव होकर आखिरी विकेट लेने की कोशिश की थी, जिसके लिए करीब 20 ओवर लंबा वक्त भी लगा।

इसके अलावा इस मैच में फील्डिंग के तौर पर हारने के कारण भारत के लिए ये भी था कि दूसरी पारी में चार कैच भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े। इसके अलावा एक बार नो बॉल पर भी नाथन लियोन आउट हो गए थे। इस तरह की चीजें आपके लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित होती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में हर एक मौके को भुनाया। इसके अलावा सिर्फ एक कैच पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने छोड़ा था, जो बहुत कठिन मौका था, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने आसान से आसान मौकों को छिटक दिया था, जो महंगा साबित हुआ। 1-0 से आगे निकलने वाली भारतीय टीम अब 2-1 से पीछे है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टेस्ट कप्तानी में धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की रोहित ने की बराबरी, विराट जैसा कोई नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंडिया     # इंग्लैंड     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More