कप्तान समझाने आए थे कि...रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की सीक्रेट बातचीत का हुआ खुलासा, टी20 वर्ल्ड कप से है कनेक्शन
3 months ago | 33 Views
बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड में सिलेक्ट नहीं किया गया था। वह रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ गए थे। रिंकू को बाहर रखने पर न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि अनेक पूर्व खिलाड़ी भी हैरान थे। 26 वर्षीय बल्लेबाज खुद भी काफी टेंशन में था। ऐसे में रिंकू को कप्तान रोहित शर्मा ने जबर्दस्त दिलाया और फ्यूचर के लिए तैयारी करने की सलाह दी। रिंकू ने 'हिटमैन' के नाम से मशूहर रोहित के साथ हुई सीक्रेट बातचीत का अब खुलासा किया है।
रिंकू ने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हां, वह (रोहित शर्मा) समझाने आए थे कि कोई बात नहीं। तेरी उम्र ही क्या है। वर्ल्ड कप आगे बहुत हैं। मेहनत जारी रख। हर दो साल में वर्ल्ड कप आता है, उसपर ध्यान दे। कोई दिक्कत नहीं है, परेशान मत हो।'' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को तरजीह दी गई थी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए शानदार प्रदर्शन किया। तब चीफ सिलेक्टर चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि रिंकू को टीम में शामिल न करना उनके लिए सबसे मुश्किल फैसला था।
रिंकू ने रोहित और विराट कोहली के कैप्टेंसी स्टाइल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पसंद है। मुझे विराट कोहली भी पसंद हैं क्योंकि टीम का नेतृत्व करते समय आक्रामकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, उनकी कप्तानी भी बहुत अच्छी थी।" गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच डाला। भारत ने29 जून को रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से विजयी परचम फहराया।
भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती और 17 साल सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित, विराट और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। रिंकू की बात करें तो वह घरेलू सत्र की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम फिलहाल लंबे ब्रेक पर है। भारत को अगली सीरीज 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है।