नॉन स्ट्राइकर की गलती से बल्लेबाज हुआ कैच आउट, इसे कहते हैं बदकिस्मती की पराकाष्ठा; देखें वीडियो

नॉन स्ट्राइकर की गलती से बल्लेबाज हुआ कैच आउट, इसे कहते हैं बदकिस्मती की पराकाष्ठा; देखें वीडियो

4 months ago | 31 Views

क्रिकेट के खेल में बहुत बार हम देखते हैं कि बल्लेबाज को उसका साथी यानी नॉन स्ट्राइक का बल्लेबाज रन आउट करा देता है, लेकिन आपने ये चीज बहुत कम बार देखी होगी कि बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर की वजह से कैच आउट हो जाए। हो सकता है कि आप पहली बार इस चीज को सुन रहे हों कि बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक के बल्लेबाज ने कैच आउट करा दिया। ऐसा वैसे तो बहुत कम बार होता है, लेकिन इंग्लैंड में हाल ही में खेले गए एक डोमेस्टिक मैच में हुआ है। 

दरअसल, इंग्लैंड में एक डोमेस्टिक मैच के दौरान बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर की गलती से कैच आउट हो गया। हालांकि, इसमें नॉन स्ट्राइकर ने गलती ने जानबूझकर नहीं की, लेकिन बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ये वाकया देखने को मिला सेकेंड इलेवन टी20 टूर्नामेंट में जो इंग्लैंड में आयोजित होता है। हुआ कुछ यूं कि बल्लेबाज ने गेंद खेलने की कोशिश की और वह इसमें सफल हो गया, लेकिन बल्लेबाज ने शॉट को सामने की ओर खेला था। 

उसी दिशा में उनके साथी बल्लेबाज खड़े हुए थे। नेड लियोनार्ड ने बेन क्लिक की गेंद सामने की ओर खेलनी चाही, लेकिन गेंद सामने वाले बल्लेबाज की कमर पर लगी। बल्लेबाज खुद गेंद से बचने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान गेंद कमर पर लगी और गेंद स्पीड स्लो हो गई। इस बीच बेन क्लिफ का ध्यान गेंद पर था और गेंद भी उन्हीं की दिशा में आ गई। बेन क्लिफ ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। 

क्रिकेट में बहुत कम बार इस तरह के कैच देखने को मिलते हैं। कई बार सामने वाले बल्लेबाज के हेलमेट से भी लगकर गेंद हवा में चली जाती है और कई बार अंपायर को लगकर भी कैच पकड़ लिया जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एकाध बार देखा गया है। चूंकि बहुत कम बार ऐसा होता है तो लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते। नियम की बात करें तो इसमें कोई भी बुराई नहीं है। आप इस तरह से कैच पकड़ सकते हैं, क्योंकि गेंद का संपर्क जमीन से नहीं हुआ है।   

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं रोहित शर्मा, जानिए क्या है विराट और बुमराह का स्टेटस?

#     

trending

View More