विराट कोहली की फुर्ती के आगे बल्लेबाज ने घुटने टेके, परफेक्ट थ्रो के साथ ध्रुव जुरेल का किया शिकार

विराट कोहली की फुर्ती के आगे बल्लेबाज ने घुटने टेके, परफेक्ट थ्रो के साथ ध्रुव जुरेल का किया शिकार

3 months ago | 24 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने मैदान पर शानदार फील्डिंग की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली 24 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने बुधवार को एक बार फिर मैदान पर तेज रफ्तार दौड़ लगाकर परफेक्ट थ्रो किया, जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग ने डीप स्क्वेयर की तरफ शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़े। हालांकि ध्रुव जुरेल दूसरा रन नहीं लेना चाहता था और इसी वजह से वह थोड़ा सुस्त दिखे। विराट कोहली ने दौड़ लगाई और तेजी से गेंद की तरफ लपके। उन्होंने बिना देरी के डायरेक्ट थ्रो नॉन स्ट्राइकर की ओर किया। कैमरन ग्रीन ने बिना गलती किए स्टंप उखाड़ दिया और इस दौरान ध्रुव जुरेल क्रीज के बाहर थे। ध्रुव जुरेल ने 8 गेंद में 8 रन बनाए। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। राजस्थान ने 4 विकेट से एलिमिनेटर जीता। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंद में 45 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रन बनाए।इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर यही खत्म हो गया है। 

ये भी पढ़ें: rr vs rcb: कार्तिक आउट थे या नॉट आउट? एलिमिनेटर में मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर शास्त्री-इरफान ने उठाए सवाल

trending

View More