बाबर की ओर जा रही थी बॉल, रिजवान ने डाइव मारकर एक हाथ से लपक लिया कैच- Video

बाबर की ओर जा रही थी बॉल, रिजवान ने डाइव मारकर एक हाथ से लपक लिया कैच- Video

3 months ago | 23 Views

पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दमदार कैच लपका। बांग्लादेश के सलामी बैटर जाकिर हसन के बैट का बाहरी किनारा लेकर गेंद फर्स्ट स्लिप की तरफ जा रही थी, जहां बाबर आजम तैनात थे, लेकिन रिजवान ने अपनी दाईं तरफ फुल लेंथ डाइव मारकर बाबर के कैच को अपना कैच बना लिया। रिजवान के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। बाबर आजम ने इसके तुरंत बाद रिजवान को गले लगा लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम रावलपिंडी टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पाकिस्तान ने छह विकेट पर 448 रनों पर पारी घोषित की थी, लेकिन जवाब में बांग्लादेश ने 53 रनों तक दो विकेट गंवा दिए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी है। बांग्लादेश को पहला झटका नसीम शाह ने दिया। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद जाकिर के बैट का किनारा लेकर स्लिप में गई।

रिजवान के लिए अभी तक यह टेस्ट मैच काफी बढ़िया रहा है। मैच के पहले दो दिन उन्होंने अपनी बैटिंग से पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला और तीसरे दिन इस कैच से उन्होंने पाकिस्तान को पहला विकेट दिलाया। आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। बारिश के चलते मैच के पहले दिन खेल शुरू होने में काफी देरी हो गई थी। शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी इस टेस्ट में पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। अफरीदी की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही है और बांग्लादेशी बैटर आसानी से उनकी गेंदों पर रन निकाल ले रहे हैं। पाकिस्तान के लिए दूसरा विकेट खुर्रम शहजाद ने निकाला, जिन्होंने कप्तान नजमुल हसन शंटो को बोल्ड किया।

मोहम्मद अली ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन विकेट के मामले में फिलहाल वो अभी तक लकी नहीं रहे हैं। बांग्लादेश की ओर से मोमीउल हक और शादमान इस्लाम ने अभी तक टिककर बैटिंग की है।

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: ऐसा हुआ तो इंग्लैंड हार जाएगा...माइकल वॉन ने की श्रीलंका की जीत की भविष्यवाणी, एक शर्त भी बताई

#     

trending

View More