कोहली-राहुल के बीच से निकल गई गेंद, टॉम लेथम का कैच नहीं लेने पर रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
2 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 46 रन पर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन (20) बनाए। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और अश्विन यादव जीरो पर आउट हुए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ी सुस्त दिखे।
न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में स्लिप में खड़े केएल राहुल और विराट कोहली के बीच से गेंद हवा में रहते हुए बाउंड्री के पार चली गई। मोहम्मद सिराज के ओवर में लेथम के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप की तरफ गई लेकिन स्लिप में खड़े विराट कोहली और केएल राहुल के बीच से निकल गई। हालांकि राहुल ने अगर प्रयास किया होता तो गेंद उनके हाथ में आ सकती थी क्योंकि कोहली गेंद से काफी दूर चले गए थे।
भारतीय खिलाड़ी द्वारा कैच पकड़ने का प्रयास नहीं करने पर भारतीय कप्तान नाराज दिखे। हालांकि लेथम ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। टॉम लेथम 49 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित पहले टेस्ट में अपनी पहली पारी में 31.2 ओवर में 46 रन पर सिमट गई जो स्वदेश में खेले गए 293 टेस्ट में उसका न्यूनतम स्कोर है। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। यह पहली बार है कि घरेलू टेस्ट की पारी में भारतीय टीम 50 रन भी नहीं बना सकी।
इसके अलावा यह दूसरी बार है कि घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच भारतीय बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। इससे पहले 1999 में मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था।
ये भी पढ़ें: मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर पूरे किए 100 विकेट, नील वैगनर के रिकॉर्ड की बराबरी की
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !