रोहित-यशस्वी जैसे सितारों से सजी मुंबई टीम की पिटी भद्द, रणजी में जम्मू-कश्मीर ने दूसरी बार किया ऐसा

रोहित-यशस्वी जैसे सितारों से सजी मुंबई टीम की पिटी भद्द, रणजी में जम्मू-कश्मीर ने दूसरी बार किया ऐसा

1 month ago | 5 Views

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल समेत कई स्टार प्लेयर से सजी मुंबई टीम की रणजी ट्रॉफी में भद्द पिट गई। जम्मू-कश्मीर ने शनिवार को मुंबई को 5 विकेट से धूल चटाई। यह मैच बीकेसी स्टेडियम में खेला गया। जम्मू-कश्मीर ने दूसरी बार मुंबई को मुंबई में मात दी है। जम्मू-कश्मीर को मैच के तीसरे दिन 205 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे पारस डोगरा की कप्तानी वाली टीम ने 49 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर हासिल किया। युद्धवीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कुल सात विकेट चटकाए।

मुंबई की पहली पारी 120 रनों पर सिमटी थी, जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए। पारस ब्रिगेड को पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त मिली थी। शार्दुल ठाकुर के शतक के दम पर मुंबई ने दूसरी पारी में 290 रन जुटाए। बतौर ओपनर आए रोहित (3, 28) और यशस्वी (26) दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। रोहित 10 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे थे लेकिन वापसी यादगार नहीं रही।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित लंबे समय से रेड-बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट में महज 31 रन ही बना पाए थे। सीरीज के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था सभी खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, उतना घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। मुंबई की ओर से ना सिर्फ रोहित-यशस्वी बल्कि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर भी छाप नहीं छोड़ पाए। मुंबई के कप्तान रहाणे ने 12, 16 जबकि अय्यर ने 11 और 17 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में जहां मुंबई के छह प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे वहीं दूसरी पारी में 6 खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं छू सके।

मुंबई ने दूसरी पारी में 7 विकेट महज 101 रनों पर खो दिए थे, जिसके बाद शार्दुल ने सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया। आठवें नंबर पर आए शार्दुल ने 135 गेंदों में 18 चौकों के जरिए 119 रन की पारी खेली। उन्होंने तनुश कोटियन (136 गेंदों में 62, छह चौके) के साथ नौवें विकेट के लिए 181 रन साझेदारी की। जम्मू-कश्मीर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। ओपनर यावर हसन ने 24 और शुभम खजूरिया 45 रनों को योगदान दिया। विवरांत शर्मा ने 38 और अब्दुल समद ने 24 रन बनाए। कप्तान पारस के बल्ले से 15 रन निकले। आबिद मुश्ताक 32 और कन्हैया वधावन 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आबिद ने छक्का लगाकर जम्मू-कश्मीर को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बीच भारतीय स्क्वॉड में बदलाव, रिंकू दो मैच से बाहर और नीतीश पूरी तरह आउट; 2 प्लेयर की एंट्री

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # यशस्वीजायसवाल     # रणजीट्रॉफी    

trending

View More