किंग अब वहां आ गया है, जहां...विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का खरा मैसेज, सबूत भी है मौजूद
1 month ago | 5 Views
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल खराब से जूझ रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में महज 93 रन ही बना सके। उनके बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल जुलाई में निकला था। भारतीय टीम को अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। 36 वर्षीय क्रिकेटर की आलोचना हो रही है। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवित्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किंग कोहली के फॉर्म में लौटने की उम्मीद जताई है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। कोहली सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी थे।
'किंग अब वहां आ गया है, जहां...'
शास्त्री ने खरा मैसेज दिया कि किंग अब वहां आ गया है, जहां उसे बल्लेबाजी करना और रन बनाना बहुत पसंद है। शास्त्री ने बड़ा बयान इसलिए दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े सबूत के तौर पर मौजूद हैं। शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘किंग (कोहली) अब वहां खेलेगा जहां वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। मैं उन्हें बस इतना ही बताऊंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने जलवों के बाद यह रूतबा हासिल कर लेते हैं तो जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है।''
विराट कोहली का ऐसा रहा रिकॉर्ड
बता दें कि कोहली 2011-12 में पहले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। उन्होंने तब पर्थ में 44 और 75 रन की पारी खेलने के अलावा एडिलेड में जुझारू शतक जड़ा था। कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाए थे। उन्होंने 2018-19 सीरीज के दौरान पर्थ में 123 और मेलबर्न में 82 रन जुटाए। उन्होंने तब टीम की कप्तानी की थी। वहीं, कोहली ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट खेला और एडिलेड में 74 रन बनाए। कोहली ने ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 48.26 की औसत से 1979 रन जुटाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
शास्त्री ने कोहली को दी ये सलाह
शास्त्री ने हालांकि कोहली को दौरे के शुरुआती चरण के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप जोश में हों और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है। तो आपको शांत रहना चाहिए क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दांव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी लय से खेल सकता है तो मुझे लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी करेगा।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराटकोहली # रविशास्त्री