
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, पंजाब को झटका; RCB और MI को फायदा, ये टीम है टॉप पर
8 days ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के दो मुकाबले रविवार को खेले गए। इन मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल देखने को मिली। पंजाब किंग्स टॉप 3 से बाहर हो गई, जबकि मुंबई इंडियंस ने पहली बार नंबर 6 की कुर्सी हासिल की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को भी फायदा हुआ है, जिसने फिर से अवे गेम में जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान से उठ नहीं पाई। सीएसके को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा और ये दूसरी टीम है, जिसने अब तक 6 मुकाबले इस सीजन हारे हैं।
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटन्स 7 मैचों में 10 अंक हासिल करने के बाद नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है। दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी इतने ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट जीटी का बेहतर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी 10 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम तीसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स के खाते में भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बाकी तीन टीमों का बेहतर है। लखनऊ सुपर जायंट्स भी टॉप 5 में है, जिसके खाते में 8 मैचों के बाद 10 अंक हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, जिसके खाते में 8 अंक हैं। 8 मैचों में से चार मैच अब टीम जीत चुकी है और छठे स्थान पर है। सातवें स्थान पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स खिसक गई है, जिसके खाते में सात मैचों के बाद 6 अंक हैं। आठवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो 8 मैचों में सिर्फ दो मैच जीत पाई है। यही हाल नौवें नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद का भी है। एसआरएच ने सात में से पांच मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 8 में से 6 मैच हारकर सबसे आखिरी पायदान पर है और खाते में 4 अंक हैं।