गौतम गंभीर की वो स्पीच, जिसमें छिपा KKR के ट्रॉफी जीतने का राज; यूं भरा था 'कोरबो, लोड़बो जीतबो' का जज्बा

गौतम गंभीर की वो स्पीच, जिसमें छिपा KKR के ट्रॉफी जीतने का राज; यूं भरा था 'कोरबो, लोड़बो जीतबो' का जज्बा

3 months ago | 26 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 8 विकेट से रौंदा। केकेआर ने 10 साल बाद खिताबी सूखा समाप्त किया। केकेआर के चैंपियन बनने के बाद मेंटोर गौतम गंभीर की एक पुरानी स्पीच वायरल हो रही है, जिसमें ट्रॉफी जीतने का राज छिपा है। गंभीर ने यह स्पीच 17वां सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले दी थी। उन्होंने कोलकाता के खिलाड़ियों में जिस अंदाज में 'कोरबो, लोड़बो जीतबो' का जज्बा भरा, वो देखने लायक था। केकेआर ने इससे पहले 2014 और 2012 में गंभीर की कप्तानी में खिताब हासिल किया था।

गंभीर ने स्पीच में कहा था, ''आप एक सफल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सुनिश्चित करें कि आप उसी तरह से ट्रेनिंग करें, आप उसी तरह से खेलें और आप मैदान पर उसी तरह के एटीट्यूड के साथ उतरें। आज से ही सीजन शुरू होता है, चाहे शारीरिक हो, मानसिक हो या स्किल के नजरिए से। अपना सब कुछ झोंक दो। एक बात जिस पर मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं, वो है खिलाड़ियों को पूरी आजादी देना। यह बहुत ही अहम है। जो लोग मेरे साथ खेले हैं, उन्हें मेरे बारे में एक चीज मालूम है कि इस टीम में हर के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।  यहां कोई सीनियर-जूनियर नहीं। यहां कोई डोमेस्टिक/इंटरनेशनल नहीं।''

केकेआर मेंटोर ने आगे कहा, ''हमारा एक ही मिशन है और वो है आईपीएल जीतना। हर किसी को उसे फॉलो करना है। हमें कड़ी मेहनत करनी है और 26 मई को वहां (फाइनल) पहुंचना है। उसकी तैयारी 23 या 26 मार्च से नहीं बल्कि आज से शुरू हो रही है। अगर हम एक मकसद के साथ आगे बढ़ेंगे और डटकर मुकाबले करेंगे तो मुझे उम्मीद है कि हमें काफी सफलता मिलेगी। दोस्तों, शुभकामनाएं। आजादी है और लुत्फ उठाएं। आप कभी भी और किसी के भी सामने सवाल पूछ सकते हैं। सपोर्ट स्टाफ की ओर से मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम आप सभी के प्रति ईमानदार रहेंगे। गुड लक। इंजॉय करें।''

आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने मेंटोर गंभीर के योगदान को अहम बताया। नितीश राणा ने कहा, ''मैं एक छोटी सी बात साझा करना चाहता हूं कि जब 'जीजी' (गौतम गंभीर) भैया को 'मेंटोर' बनाया गया तो मैंने उन्हें एक लंबा संदेश भेजा क्योंकि मैं बहुत खुश था। लेकिन उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'धन्यवाद, लेकिन मुझे खुशी होगी अगर हम पोडियम पर अपने हाथ में ट्राफी लिये खड़े हों'। आज वो दिन है और मैं उस संदेश को कभी नहीं भूलूंगा।'' वहीं, रिंकू सिंह ने कहा, ''मेरा सात साल का सपना पूरा हो गया। आखिरकार मैं ट्रॉफी उठाऊंगा। मुझे अपनी पूरी टीम और 'जीजी' सर पर गर्व है। यह भगवान की योजना थी।''

ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ और रिंकू सिंह को सिर्फ 55 लाख रुपये...जानिए क्या इससे खुश हैं kkr के बल्लेबाज?

trending

View More