
आंखों में आ गए आंसू, भारत के खिलाफ फाइनल से बाहर होते ही टूट गया मैट हेनरी का दिल; VIDEO
17 days ago | 5 Views
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी नहीं खेल रहे हैं। टॉस से पहले मैट हेनरी का फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसमें वो कम्फर्टेबल नजर नहीं आ रहे थे। इसके बाद मैट हेनरी काफी निराश भी नजर आए। उन्होंने अपनी आंखों पर हाथ रख लिया था, मानों अपने आंसू छुपाना चाह रहे हों। उस वक्त ग्राउंड में माइक आथरटन माइक लेकर मौजूद थे और उन्होंने भी यह बात कही। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को टीम में जगह दी है।
कंधे में लगी चोट
मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी। वह हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ रहे थे जब गिरकर चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि कुछ देर के बाद मैट हेनरी मैदान में लौटे और गेंदबाजी भी की। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि फाइनल मुकाबले के लिए वह फिट होंगे। लेकिन टॉस होने से ठीक पहले कीवी खेमे ने मैट हेनरी का फिटनेस टेस्ट लिया। इस दौरान मैट हेनरी ने कुछ ड्रिल्स कीं और कुछ गेंदें भी फेंकीं। हालांकि इस दौरान वह बिल्कुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे।
चेहरे पर हताशा
जब यह तय हो गया कि अनफिट होने के चलते मैट हेनरी फाइनल नहीं खेल पाएंगे तो वह भारी मन से वापस लौटने लगे। इस दौरान उनके चेहरे पर हताशा साफ नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 12वीं बार टॉस गंवाया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की 'बदकिस्मती' बनेगी वरदान, 2006 से जिस टीम के साथ हुआ ऐसा; उसने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # विराट कोहली