बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का 'सिरदर्द' नहीं होगा दूर, ट्रैविस हेड ने दिया 'टेंशन बढ़ाने' वाला अपडेट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का 'सिरदर्द' नहीं होगा दूर, ट्रैविस हेड ने दिया 'टेंशन बढ़ाने' वाला अपडेट

4 hours ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का तीसरा मैच बुधवार को ड्रॉ हो गया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आयोजित होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट है। गाबा में मैच ड्रॉ पर छूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड के चोटिल होने की खबरे सामने आई। बताया गया कि हेड ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और बॉक्सिंग टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हेड ने अब अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है, दो भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ाएगा।

'अगले मैच तक ठीक हो जाएगी'

दरअसल, टीम इंडिया के के लिए 'सिरदर्द' बन चुके हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज कर दिया है। उन्हें एमसीजी में चौथे टेस्ट तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। हेड को गाबा में 152 रन की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।'' वह गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए तकलीफ में दिखे थे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए, जिससे फिटनेस पर सवाल उठे।

तीन मैच में 409 रन बना चुके हेड

हेड का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोककर भारतीय टीम के अरमानों पर पानी फेरा था। हेड मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी अलग ही टच में नजर आ रहे हैं। उन्होंन बीजीटी के तीन टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन जोड़ लिए हैं, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, उन्होंने पर्थ में 89 रन की पारी खेली थी। भारत के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने हाल ही में हेड को नया नाम दिया। शास्त्री ने कहा, ''भारत में ट्रैविस हेड को हेडेक यानी सिरदर्द कहते हैं।''

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस थे ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतने के लिए लालायित, बोले- सीरीज में 2-1 से आगे तो अच्छा होता

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ट्रैविसहेड     # टीमइंडिया    

trending

View More