टीम इंडिया का 'सिरदर्द' होने वाला है गायब, ट्रैविस हेड को ये 'हथियार' करेगा ढेर; आकाश दीप ने दिया हिंट
4 hours ago | 5 Views
ट्रैविस हेड भारतीय टीम के लिए काफी समय से 'सिरदर्द' बने हुए हैं। उनका बल्ला इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भी जमकर बोल रहा है। वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में 81.80 के दमदार औसत से 409 रन बटोर चुके हैं, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं। चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट (एमसीजी) पर खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का 'सिरदर्द' गायब होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने भारत द्वारा हेड को लेकर बनाए गए तगड़े प्लान का हिंट दिया है।
आकाश का मानना है कि हेड शॉर्ट बॉल पर जूझते हैं। उन्होंने संकेत दिया कि हेड को सस्ते में ढेर करन के लिए भारत शॉर्ट पिच गेंद को 'हथियार' के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। आकाश ने रविवार को मेलबर्न में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''हमने जो रणनीति बनाई है, उसके बारे में नहीं बता सकते क्योंकि इससे वे भी तैयार हो जाएंगे। एक गेंदबाज के रूप में हम अनुशासित गेंदबाजी करने पर ध्यान देंगे। हम पिच और परिस्थिति का आकलन करके उसी तरह से रणनीति बनाएंगे।''
गेंदबाज ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि ट्रैविस हेड शॉर्ट पिच गेंद के सामने संघर्ष करते हैं। हम उन्हें टिकने का मौका नहीं देंगे। हम एक विशेष क्षेत्र में गेंदबाजी करके उन्हें गलती करने के लिए मजबूर करेंगे।'' हेड ने मौजूद सीरीज में पहली पारी में 11 रन जोड़ने के बाद अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। गाबा में आयोजित तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था। हेड को दूसरे-तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था।
बता दें कि आकाश ने गाबा टेस्ट में 31 रन की पारी खेलकर भारत से फॉलोऑन का खतरा टालने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ दसवें विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की थी। गेंदबाज ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल फॉलोऑन बचाना नहीं बल्कि टीम में अहम योगदान देना था। आकाश ने कहा, ''हम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसलिए 20, 25 या 30 रन का योगदान बहुमूल्य होता है। मैं तब केवल टीम में योगदान देने के बारे में सोच रहा था। मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं खेल रहा था। मेरा ध्यान केवल इस पर था कि मुझे आउट नहीं होना है। ईश्वर ने चाहा और हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे।''
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना 10वां शतक लगाने से चूकीं, नौ रन से सपना हुआ चकनाचूर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीत बुमराह # सुनील गावस्कर