BGT में टीम इंडिया का आत्मविश्वास गिरा हुआ हुआ होगा, क्योंकि...मार्नस लाबुशेन ने बताई वजह
9 hours ago | 5 Views
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने मंगलवार को कहा है कि टीम इंडिया इंडिया का आत्मविश्वास इस समय थोड़ा कम होगा, क्योंकि वे इस बड़ी सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारकर यहां आए हैं। बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
ये सीरीज सिर्फ WTC Final में पहुंचने के नजरिए से ही अहम नहीं है, बल्कि इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दस साल से ये सीरीज नहीं जीती है। घर पर दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज हार चुकी है। ऐसे में अब टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। वहीं, टीम इंडिया चाहेगी इस सीरीज को बड़े मार्जिन से जीतकर WTC Final में अपनी जगह पक्की की जाए। हालांकि, इस सीरीज से पहले घर पर न्यूजीलैंड से मिली 3-0 की हार भारत को कचोट रही होगी।
इसी को लेकर मार्नस लाबुशेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह आंकना वाकई मुश्किल है; उन्होंने पूरी तरह से अलग परिस्थितियों, स्पिनिंग परिस्थितियों में खेला, लेकिन मेरा मतलब है, भारत का अपने घर में हार के बाद यहां आना, ऐसा कुछ है जो पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है, क्योंकि वे शायद थोड़े कम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर होंगे। टेस्ट जीत के बाद नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गए। इससे उनके आत्मविश्वास को थोड़ा नुकसान पहुंचेगा।"
हालांकि, उन्होंने माना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप अच्छी है। उन्होंने कहा, "लेकिन ये मानना चाहिए कि आखिरकार, वे एक बेहतरीन टीम हैं, वे दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं। आप ऐसी टीम को कभी कम नहीं आंक सकते।" भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली चार सीरीजों की स्कोरलाइन 2-1 - 2-1 ही रही है। हालांकि, टीम इंडिया इस बार 2-1 से सीरीज जीतकर संतुष्ट नहीं होगी। उनको WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 की जीत चाहिए।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सरफराज की इस हरकत पर लोटपोट हुए पंत, विराट-जुरेल में भी लिए मजे- Video वायरल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# इंडिया # बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # मार्नसलाबुशेन