टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 ग्रुप की तीन में 2 टीमें हुई कन्फर्म, आखिरी पर मोहर लगना बाकी

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 ग्रुप की तीन में 2 टीमें हुई कन्फर्म, आखिरी पर मोहर लगना बाकी

3 months ago | 25 Views

अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी पर जीत के साथ भारत के सुपर-8 ग्रुप की दूसरी टीम का नाम साफ हो गया है। अफगानिस्तान ने ग्रुप-1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सीट कन्फर्म कर ली है, वहीं ग्रुप की आखिरी टीम का फैसला जल्द ही होगा। सुपर-8 के ग्रुप-1 की आखिरी टीम बांग्लादेश होगी, जिस पर अधिकारिक मोहर लगना फिलहाल बाकी है। बांग्लादेश ने लीग स्टेज में अभी तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं, उनका आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ है। बांग्लादेश नेपाल को चित कर सुपर-8 का टिकट हासिल कर सकती है।

PNG पर धमाकेदार जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचा अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

किस आधार पर तय हुए टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 के ग्रुप?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रहीं है। इन टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज में हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। होना तो ये चाहिए था कि लीग स्टेज में हर ग्रुप के पहले स्तान पर रहने वाली टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में तो हारने वाली टीम ग्रुप-2 में आएगी, मगर इससे एक ग्रुप में अधिक बड़ी टीमों के क्वालीफाई होने की संभावना आधिक थी।

USA vs IRE Weather: पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच पर बारिश का साया; मैच धुला तो क्या होगा?

ऐसे में आईसीसी ने टी20 रैंकिंग के हिसाब से सुपर-8 के ग्रुप पहले से ही तय कर दिए। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सुपर-8 में अगर टी20 रैंकिंग की टॉप-8 (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज) में से कोई टीम क्वालीफाई करती है तो उन्हें दो अगल अगल ग्रुप में बांटा जाएगा। जैसे ग्रुप-ए और बी की टीमें सुपर-8 के ग्रुप-1 में रहेगी। वहीं ग्रुप सी और डी की टीमें सुपर-8 ग्रुप-2 में।

T20 World Cup: मैं होता कौन हूं विराट कोहली के बारे में... शिवम दुबे को क्यों बोलना पड़ गया ऐसा

ऐसे में ग्रुप ए और बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया और इन्हें ग्रुप-1 में जगह मिली। वहीं ग्रुप-सी और डी से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका पहुंची, इसलिए इन्हें ग्रुप-2 में रखा गया था। बाकी चार टीमों का फैसला लीग स्टेज के ग्रुप में शामिल टीम के विपरीत होगा।

जैसे ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। वेस्टइंडीज के टी20 रैंकिंग में टॉप-8 में होने की वजह से ग्रुप-2 मिला। इसके विपरीत अफगानिस्तान को ग्रुप-1 में रखा गया है।

‘कौन वीरेंद्र सहवाग?’ जब रिपोर्टर के सवाल पर भड़के शाकिब अल हसन, वीरू ने दी थी संन्यास की सलाह

ऐसे ही ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका सुपर-8 के ग्रुप-2 में है। उनके ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम ग्रुप-1 में अपनी जगह बनाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 ग्रुप

ग्रुप-1 ग्रुप-2
भारत वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान A2
D2 B1

ये भी पढ़ें: 1987 के बाद पहली बार...न्यूजीलैंड टीम की किसी वर्ल्ड कप में हुई ऐसी दुर्गति; ग्रुप स्टेज से हो गई बाहर

#     

trending

View More