T20 World Cup 2024 से पहले एक ही वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने की ये डिमांड

T20 World Cup 2024 से पहले एक ही वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने की ये डिमांड

4 months ago | 25 Views

T20 World Cup 2024 की शुरुआत एक जून से होने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 5 जून को है, जबकि आईपीएल 2024 से भारतीय टीम के खिलाड़ी 26 मई को फ्री होंगे। हालांकि, जो खिलाड़ी प्लेऑफ्स का हिस्सा नहीं होंगे, वे जल्द ही यूएसए पहुंच सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया के ग्रुप फेज के मैच यूएसए में खेले जाने वाले हैं, लेकिन टूर्नामेंट की मेजबान वेस्टइंडीज भी है। ऐसे में टीम इंडिया टी20 विश्व कप की तैयारी कैसे करेगी, ये एक सवाल था, लेकिन अब सामने आ रहा है कि भारतीय टीम एक वॉर्मअप मैच फ्लोरिडा में खेल सकती है। 

आमतौर पर दो-दो वॉर्मअप मैच मेगा इवेंट से पहले टीमों को खेलने के लिए मिलते हैं, लेकिन इस सीजन शेड्यूल काफी बिजी है। ऐसे में वॉर्मअप मैचों की संख्या को कम किया जा रहा है और भारत को भी एकमात्र अभ्यास मैच खेलने को मिलेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अनुरोध किया है कि वॉर्मअप मैच फ्लोरिडा की बजाय न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाए, क्योंकि भारतीय टीम न्यूयॉर्क में ही ठहरने वाली है। न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के बीच की दूरी करीब साढ़े 1100 किलोमीटर की है। ऐसे में ट्रेवल से होने वाली थकान से बचने के लिए बीसीसीआई ऐसा चाहती है कि मैच न्यूयॉर्क में आयोजित हो। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने फ्लोरिडा में वॉर्मअप मैच कराने का प्लान किया था। हालांकि, व्यापक यात्रा और अत्यधिक मांग वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से थके हुए भारतीय खिलाड़ी, एक अभ्यास मैच के लिए न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा तक उड़ान भरने और वापस आने के लिए इच्छुक नहीं हैं। भारत के अभ्यास मैचों का व्यावसायिक महत्व बहुत अधिक है और कमाई के अवसरों के कारण इन्हें हमेशा टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है। ऐसे में आईसीसी बीसीसीआई की इस मांग को मान सकती है। आईसीसी जल्द ही वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान करेगी। 

ये है टीम इंडिया का ट्रेवल प्लान

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को पहले आईपीएल लीग चरण के समापन के तुरंत बाद 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए प्रस्थान करना थ, लेकिन अब यह पता चला है कि टीम 25 और 26 मई को दो बैचों में रवाना होगी। 26 मई को आईपीएल फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद की तारीख में रवाना होंगे। न्यूयॉर्क में भारत के लीग मैच 5 जून (बनाम आयरलैंड), 9 जून (बनाम पाकिस्तान) और 12 जून (बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका) के लिए शेड्यूल हैं। कनाडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में होगा, जिसके बाद टीम सुपर 8 के मैचों के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत का दावा- दिल्ली कैपिटल्स के पास होता ipl 2024 playoffs में पहुंचने का बेहतर मौका, अगर मैं...

trending

View More