टीम इंडिया गा रही थी वंदे मातरम... तभी हार्दिक पांड्या के हाथ में आई किसी की शर्ट, जसप्रीत बुमराह का रिऐक्शन देखने लायक

टीम इंडिया गा रही थी वंदे मातरम... तभी हार्दिक पांड्या के हाथ में आई किसी की शर्ट, जसप्रीत बुमराह का रिऐक्शन देखने लायक

3 months ago | 30 Views

वंदे मातरम... और वानखेड़े स्टेडियम... ये रिश्ता कितना खास है, सभी इंडियन क्रिकेट फैन्स जानते हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था और जब टीम इंडिया जीत के करीब थी, तो पूरा स्टेडियम एकसाथ मिलकर यही गाना गा रहा था... उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी आजतक कहते हैं कि वो पल दोबारा जीना बहुत मुश्किल है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक बार फिर से उस पल को रिक्रिएट किया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब तो टीम इंडिया ने 29 जून को जीत लिया था, लेकिन इसका असली जश्न मना 4 जुलाई को। टीम इंडिया 4 जुलाई की सुबह ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटी, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय टीम मुंबई रवाना हुई, जहां विक्ट्री परेड हुई, साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 125 करोड़ रुपये सौंपे गए। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम फैन्स से खचाखच भरा हुआ था। रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ने मैदान का चक्कर लगाकर लोगों को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा। सभी मिलकर वंदे मातरम... गा रहे थे, पूरा स्टेडियम इस गाने से गूंज रहा था और तभी हवा में उड़ती हुई एक शर्ट आकर हार्दिक पांड्या के हाथ में गिरी।

हार्दिक पांड्या ने शर्ट को कैच किया और फिर नीचे गिरा दिया। जसप्रीत बुमराह, उस समय हार्दिक के पीछे ही चल रहे थे और ठहाके लगाकर हंसने लगे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया है। इस वीडियो को आप कितनी बार भी देख लें आपका मन नहीं भरेगा। विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बताया कि पिछले 15 सालों में उन्होंने कभी भी रोहित शर्मा को इतना भावुक नहीं देखा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब वो सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे और रोहित शर्मा नीचे उतर रहे थे, तो दोनों ही रो रहे थे और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और इस पल को विराट कभी नहीं भूलेंगे। वहीं रोहित शर्मा ने इस दौरान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में बज रहा था राष्ट्रगान, फिर इंद्रदेव की हुई ऐसी कृपा दंग रह गए विराट कोहली और रोहित शर्मा

# Teamindia     # Cricket     # T20    

trending

View More