कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया का टूटा दिल, चंद घंटों में लौटना पड़ा होटल; आखिर क्या है माजरा?
2 months ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट में मौसम जमकर अड़ंगा लग रहा है। पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो सका था। वहीं, दूसरे दिन भी मौसम खराब है। लगातार बारिश के कारण खेल शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया का दिल टूट गया। भारतीय खिलाड़ी चंद घंटों में होटल लौट गई। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी भी होटल लौट चुके हैं।
एएनआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम से रवाना हो गई क्योंकि बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। खिलाड़ी बारिश रुकने पर फिर से स्टेडियम आएंगे या नहीं, फिलहाल कंफर्म नहीं है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग का न्योता दिया। स्टंप्स के समय बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर 107/3 था। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे।
पहले दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों से ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शदमन इस्लाम को परेशान किया। हसन ने अतिरक्षात्मक रवैया अपनाया जबकि इस्लाम ने रन बनाने के मौकों को पूरी तरह से भुनाया। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने नौवें ओवर में जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 24 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल सके।
आकाश ने 13वें ओवर में शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू किया, जिन्होंने 36 गेंदों में 24 रन बटोरे। आर अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 29वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। शांतो ने 57 गेंदों में 31 रन जोड़े। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जिससे स्थानीय स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ा। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रनों से जीता था।
ये भी पढ़ें: प्रभात जयसूर्या के 'कातिलाना सिक्स' से न्यूजीलैंड की हुई दुर्दशा, श्रीलंका ने 514 रन की लीड लेकर रचा इतिहास