46 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया ने कुरेदा '36' वाला जख्म, रोहित एंड कंपनी का उड़ाया मजाक

46 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया ने कुरेदा '36' वाला जख्म, रोहित एंड कंपनी का उड़ाया मजाक

1 month ago | 5 Views

टीम इंडिया के लिए गुरुवार 17 अक्टूबर का दिन भुला देने वाला रहा। भारतीय टीम बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। घर पर भारतीय टीम का ये सबसे कम स्कोर है। ये अपने आप में शर्म की बात है, लेकिन इसका मजाक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन पर टीम इंडिया को ऑलआउट किया था, उस जख्म को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुरेदा है। हालांकि, इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी भारतीय फैंस ने आड़े हाथों लिया और याद दिलाया कि सीरीज भारत ने ही जीती थी।

बेंगलुरु टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन इस मैच में टॉस हुआ और कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ। जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गिरा तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और पूरी टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए शीर्ष स्कोरर ऋषभ पंत थे, जिन्होंने 20 रनों की पारी खेली। ये देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने अपनी वेबसाइट के सोशल मीडिया हैंडल्स पर उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें टीम इंडिया एडिलेड में 36 रन पर ढेर हो गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने पूछा कि क्या 46 रन पर ऑलआउट होना, नया 36 है?

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में ओवरकास्ट कंडीशन्स और पिच से मिली मदद का भरपूर फायदा उठाया। मैट हेनरी ने 5 विकेट हासिल किए और चार सफलताएं विल ओराउर्की को मिलीं। एक विकेट टिम साउदी को मिला। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को पहले दिन किसी भी तरह की मदद पिच से नहीं मिली। यही कारण था कि 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के सिर्फ 3 ही विकेट 50 ओवर में निकाले और रन भी 180 बनने दिए। 105 गेंदों में 91 रनों की पारी डेवोन कॉनवे ने खेली और अपनी टीम को मजबूती देने का काम किया। तीसरे दिन का खेल अहम होने वाला है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन सब कुछ खराब रहा, फिर भी संजय मांजरेकर ने क्यों की रोहित शर्मा की तारीफ? जानिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More