टीम इंडिया ने WTC 2025 फाइनल की ओर बढ़ाए कदम, श्रीलंका ने भी लगाया जोर
1 month ago | 15 Views
ICC World Test Championship के दो फाइनल भारतीय टीम खेल चुकी है। हालांकि, जीत एक बार भी नहीं मिली है। उद्घाटन सत्र के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी और 2023 के WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड दमदार है, लेकिन ट्रॉफी अभी दूर है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश कर चुकी है। टीम इंडिया को अभी 9 मुकाबले और खेलने हैं, लेकिन टीम अभी भी प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर और मजबूत हो चुकी है। टीम इंडिया की जगह अभी पक्की नहीं कही जाएगी, लेकिन दावेदारी जरूर हर मैच के बाद मजबूत होती जा रही है। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीत जाए तो लगभग फाइनल में टीम पहुंचने की दावेदार बन जाएगी। हालांकि, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी अहम होगी।
22 सितंबर को टीम इंडिया को WTC प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ, जबकि 23 सितंबर को श्रीलंका की टीम ने टॉप 3 में जगह बनाई। 22 सितंबर तक श्रीलंका की टीम पांचवें स्थान पर थी, लेकिन भारत के जीतने के बाद टीम चौथे स्थान पर पहुंची और जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टींम को जीत मिली तो टीम नंबर तीन पर पहुंच गई। श्रीलंका के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। हालांकि, टीम के लिए आने वाला दौरा साउथ अफ्रीका का है, जो काफी कठिन होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम भी रेस में बनी हुई है। बाकी टीमों को भविष्य अधर में लटका हुआ है।
ये भी पढ़ें: भारत की जीत के बाद कामरान अकमल ने PCB को लताड़ा, बोले- बीसीसीआई से सीखना चाहिए कि…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !