टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस टेस्ट में पहली बार बने 600 रन

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वुमेंस टेस्ट में पहली बार बने 600 रन

7 days ago | 6 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वुमेंस टेस्ट में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है। ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया अब वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। यहां तक कि अभी दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है और टीम इंडिया के 5 ही विकेट गिरे हैं। साउथ अफ्रीका की हालत पूरी तरह से खराब है। 

भारतीय टीम ने 115.1 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 603 रनों पर पारी घोषित कर दी। महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज था, जो उन्होंने इसी साल इसी टीम के खिलाफ बनाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाए थे। 9 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी थी। 

आपको बता दें, इस मैच से पहले तक भारतीय टीम वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन एक पारी में बनाने वालों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थी, लेकिन अब पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरे से लेकर चौथे पायदान तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का कब्जा है, जबकि पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। दूसरी बार इस लिस्ट में भारत का नाम नौवें नंबर पर आता है। भारत ने इससे पहले 467 रन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 2002 में बनाए थे। 

मैच की बात करें तो शैफाली वर्मा ने 197 गेंदों में 23 चौके और 8 छक्कों की मदद से 205 रन बनाए थे, जबकि 161 गेंदों में 27 चौके और 1 छक्के की मदद से 149 रनों की पारी स्मृति मंधाना ने खेली। 86 रन ऋचा घोष बनाकर आउट हुईं और 69 रनों की पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली। 55 रन जेमिमा रॉड्रिग्स ने बनाए। 15 रन सुभा सतीश ने बनाए और 2 रन बनाकर दीप्ति शर्मा नाबाद लौटीं, क्योंकि भारत ने पारी की घोषणा कर दी। 

ये भी पढ़ेंः बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप vs रबाडा, नॉर्खिया, शम्सी; चैंपियन बनने के लिए गेंदबाजों के बीच होगी भयंकर लड़ाई

#     

trending

View More