टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, मीलों दूर है ऑस्ट्रेलिया की टीम
2 months ago | 5 Views
टीम इंडिया ने शनिवार को बांग्लादेश का भूत उतार दिया। भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार करने से महज 3 रन दूर रह गई। टीम इंडिया ने 297 रन बनाए, जो कि एक टेस्ट प्लेइंग नेशन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा टीम इंडिया ने मेंस टी20 क्रिकेट में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसमें टी20 लीग, इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक टी20 लीग शामिल है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार टी20 क्रिकेट में 200 रनों से ज्यादा का आंकड़ा पारी में बार किया है। दूसरे नंबर पर समरसेट की टीम है।
दरअसल, टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड 37वीं बार 200 से ज्यादा रन एक पारी में बनाए। अभी तक समरसेट की टीम पहले स्थान पर थी, जिसने 36 बार मेंस क्रिकेट में ये कमाल किया। समरसेट की टीम इंग्लैंड की डोमेस्टिक टी20 लीग में खेलती है। वहीं, लिस्ट में तीसरे नंबर पर 200 प्लस रन सबसे ज्यादा बार बनाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके है, जिसने आईपीएल और चैंपियंस लीग में मिलकर ये रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जो लीग क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल टीम है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिसने 33 बार टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। लिस्ट में पांचवें पायदान पर यॉर्कशायर टीम है, जो इंग्लैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट खेलती है। इस टीम ने 31 बार 200 से ज्यादा रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे नंबर पर है, जिसने 23 बार ही 200 प्लस का स्कोर टी20 क्रिकेट में बनाया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से मीलों दूर है।
मेंस T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
37 - भारत
36 - समरसेट
35 - सीएसके
33 - आरसीबी
31 - यॉर्कशायर
- मेंस अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा सबसे ज्यादा 23 बार 200 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में खेले गए T20I मैच में टीम इंडिया ने बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बनाया कीर्तिमान