एडिलेड रवाना टीम इंडिया, 6 DEC से खेला जाएगा D/N टेस्ट, यहां जानें भारत के हिसाब से टाइमिंग
1 month ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैनबरा से एडिलेड के लिए रवाना हो चुकी है। पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम कैनबरा पहुंची, जहां प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ उसे दो दिवसीय डे-नाइट वॉर्म-अप मैच खेलना था। दो में से एक दिन बारिश में धुल गया और 1 दिसंबर को भारत ने इस वॉर्म-अप मैच को जीता और 2 दिसंबर को एडिलेड के लिए रवाना हो गया। कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर चुके हैं और वॉर्म-अप मैच में भी हिस्सा लिया था। एडिलेड में खेला जाने वाला यह मैच डे-नाइट होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होने वाला है, इसके अलावा इस टेस्ट मैच के रिजल्ट से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की संभावनाओं पर भी असर पड़ेगा। भारतीय टीम को 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। चलिए जानते हैं कि भारतीय समय के मुताबिक एडिलेड ओवल टेस्ट का कौन सा सेशन कितने बजे शुरू होगा और कितने बजे खत्म होगा।
ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक यह टेस्ट मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, इसका मतलब भारतीय समय के मुताबिक यह टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जिसका मतलब है कि टॉस भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे होगा।
भारतीय समय के मुताबिक डे-नाइट टेस्ट मैच सेशन टाइमिंग
पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा, जिसके बाद डिनर ब्रेक होगा, फिर 40 मिनट के ब्रेक के बाद दोनों टीमें दूसरे सेशन के लिए भारतीय दोपहर 12:10 बजे मैदान पर दोबारा उतरेंगी। दोपहर 2:10 बजे तक दूसरा सेशन खेला जाएगा और फिर 20 मिनट का टी ब्रेक होगा, दोपहर 2:30 से आखिरी सेशन का खेल शुरू हो जाएगा और शाम को 4:30 बजे स्टंप्स हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका, चोट के कारण करीब 6 सप्ताह के लिए गेराल्ड कोइट्जे हुए बाहर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # रोहितशर्मा # भारतीय