टीम इंडिया ने की पाकिस्तान के इस विशाल विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, 42वीं बार विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे
1 month ago | 5 Views
T20 World Cup 2024 चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया पहली बार अपनी सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने उतरी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। बांग्लादेश की टीम ने जैसे-तैसे 127 रन बनाए और टीम इंडिया ने 128 रनों के लक्ष्य को 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ही हासिल कर दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम एक बार फिर ऑलआउट हो गई और इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर तहलका मचा दिया।
दरअसल, भारतीय टीम अब संयुक्त तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विपक्षी टीम को ऑलआउट करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने 42 बार सामने वाली टीम को T20I क्रिकेट में ढेर किया है। पाकिस्तान की टीम भी इतनी ही बार अपनी विपक्षी टीमों को ऑलआउट करने में सफल रही है। लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड का है, जिसने 40 बार अपने सामने वाली टीम के सभी 10 विकेट लेने का काम किया है। चौथे पायदान पर युगांडा जैसी टीम है, जिसने 35 बार ये कारनामा किया है और वेस्टइंडीज की टीम 32 मौकों पर अपनी विपक्षी टीमों को परखच्चे उड़ा चुकी है।
टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड अपने लिए बनाया। भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा का लक्ष्य सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। भारत ने 128 रनों के लक्ष्य को 49 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जो इस मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 100 रनों के लक्ष्य को 41 गेंद शेष रहते हासिल किया था। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम 30 गेंद शेष रहते 112 रनों का टारगेट चेज कर चुकी है, जबकि 112 रनों का लक्ष्य 30 गेंद शेष रहते टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही है।
टीम इंडिया ने ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया था। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए थे, जबकि इतने ही विकेट वरुण चक्रवर्ती को भी मिले। एक-एक सफलता हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मिली। वहीं, जब टीम इंडिया 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। अभिषेक शर्मा 7 गेंदों में 16 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 29 रन, हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction के लिए BCCI को नहीं मिल रहा वेन्यू, जानिए सबसे अमीर बोर्ड क्यों कर रहा है इतना संघर्ष
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#